KISHANGANJ (tonk Rajasthan) किशनगंज टोंक राजस्थान 



राजस्थान का एक छोटा सा गांव किशनगंज टोंक जिले के उनियारा तहसील में है जो मीणा संस्कृति की एक झलक यहां देखने को मिल सकती है यहां स्थित बालाजी मंदिर चमत्कारी है एवं ठाकुर जी मन्दिर मनमोहक है। इस गांव में अनुसूचित जनजाति के मीणा समुदाय के लोग निवास करते हैं जो ज्ञात समय में काफी उन्नति कर रहे हैं! यहां पर अधिकतर लोग मीणा जाति के है केवल एक परिवार बैरागी जाति से है। मीणा जाति में यहां मरमट एवं कागंस गोत्र की जनसंख्या है। यहां एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं एक आंगनबाड़ी सेन्टर भी है। गांव में अधिकांश लोग खेती से जुड़े हुए हैं लेकिन सरकारी कर्मचारियों की भी संख्या अच्छी है। यहां पर निम्न सरकारी कर्मचारी अधिकारी है 1. रामदयाल मीणा बाबू(IAS) 2. नारायण लाल इंस्पेक्टर फूड डिपार्टमेंट 3.भजन लाल प्रधानाचार्य 4.राहुल मीणा हेड कांस्टेबल 5.रमेश चंद मीणा कांस्टेबल 6.राजेश मीणा मजिस्ट्रेट 7.राधेश्याम मीणा लेक्चर नवोदय विद्यालय 8.हरिराज मीणा लेक्चर 9. शंकर लाल मीणा प्रधानाध्यापक 10. कान्हा लाल प्रधानाध्यापक 11. संजय कुमार मीणा अध्यापक 12. विजेन्द्र मीणा अध्यापक 13.राजेश मीणा एलडीसी 14. कमलेश मीणा फ़ूड डिपार्टमेंट 15.रामसहाय मीणा पटवारी 16.रामसहाय मीणा अध्यापक 17.तुलसीराम मीणा विधानसभा कर्मचारी 18.रामेशवर मीणा स्वास्थ्य अधिकारी 19.पप्पू लाल मीणा प्रधानाध्यापक 20.कालूराम मीणा लेक्चर 21. महावीर मीणा रेलवे डिपार्टमेंट 22.रूमाली मीणा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 23.मेघराज मीणा कांस्टेबल 24.****पुत्र रामदयाल मीणा बैंक मैनेजर