(सत्यम झा की "शायरियाॅं")

मुझे दर्द - सा होने लगा है

तेरे से अलग हो जाने के बाद

मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है

तेरी बहन को पटाने के बाद।😅😂🤣


तेरे दोस्तों को लग रहा है की सरेआम मैं तुझे बदनाम कर रहा हूं

पर उस ना समझ को क्या पता ये जिंदगी भी तेरे नाम कर रहा हूं।💓


बस तेरे लिए जीता हूं , बस तेरे लिए मरता हूं

तू एक बार भी शक मत करना मुझपे क्योंकि

मैं सिर्फ मोहब्बत तुम्हीं से करता हूं।💞


बनावट की इस दुनिया में अब सितम हम सह नहीं सकते

तुम मेरी हो सिर्फ ये बात हम किसी को कह नहीं सकते।❤️🌹


शमां से परवाने की नुमाइश मत पूछो

ये बात सच है की ,किसी की ख्वाहिश मत पूछो।😎🙊


वो बोल-बोल के हंसती है

मैं उसे हंसते हुए देखता

क्या वो नजराना था

बेबाक दिल था , बस उसी का फ़साना था।❣️


मेरे दिल के दर्द को कोई नहीं जानता

मैं खुश नहीं हूं , ये कोई नहीं मानता।🥹😢


एक घमंडी लड़की कहती है कि

मत देख मेरे सपने मुझे पाने की तेरी औकात नहीं है

मैंने भी देख कर कह दिया

आना हो तो आजा मेरे सपने में , हकीकत में आने की तेरी औकात नहीं है।😇✨


हमें तुमसे बहुत प्यार है , ये मैं बार-बार कहता हूं पर तुम्हीं शक सी करती हो , पर मैं बार-बार इज़हार करता हूं।💃🧎


ऑंखें बंद करू तो तुम हो सामने ऑंखें खोलू तो तुम ही हो सामने तुम क्या चीज़ हो यार, बार-बार क्यूं तड़पाती हो होके आमने - सामने।💃🧍


इसमें मेरा क्या कसूर है , कि मैं तुमसे प्यार करता हूं ज़ख्म जो तूने दिए हैं , बस उसी का इलाज़ करता हूं प्यार तो तूने भी किया था कभी मुझसे क्या उस प्यार को फिर से दोहराओगी बस उसी का इंतज़ार करता हूं।❤️🌹


इश्क और मंज़िल का कोई हिसाब नहीं है तेरे दिल से मेरे दिल मिले इसका कोई जवाब नहीं है।❤️


ऑंख मिली तो चेहरा दिखा सांस थमने से पहले होठ मिली तो लिख डाला प्यार का पंचनामा जिंदगी सुधरने से पहले।👩‍❤️‍👨


प्यार और शरम के बीच मैं खड़ा हूं , तेरे वास्ते इकबार तू आजा जिंदगी मेरी , मेरे ऑंसू के रास्ते।🫅


मेरे महोब्बत का न कोई सबूत है , न ही कोई पहचान है मेरी जिंदगी का न कोई मकसद है , न ही कोई इंतहान है।🧎


इश्क बस तुमसे है , इस बात का ज़िक्र अब हम कैसे करें निगाहें सिर्फ़ तुमपे है , इस बात का फ्रिक अब हम कैसे करें।❤️🥰


जिंदगी का कोई आधार नहीं है🧍 पढ़ाई से बड़ा कोई प्यार नहीं है।📚


ख़ुदा ने हमसे कहा ऐ सत्यम झा तू मत कर इतनी दोस्ती उस लड़की से , तू हॅंसना भूल जायेगा तो मैंने कहा ऐ खुदा , तू इकबार नीचे आकर उस लड़की से तो मिल , तू ऊपर रहना भूल जायेगा।❣️



तेरी हर खुशी के खातिर मैं जान कुर्बान कर दूं तू कहे तो मैं ये जिंदगी भी तेरे नाम कर दूं।


ऐसी ही बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए मेरे विकिपीडिया पर आइए और आनन्द लीजिए बढ़िया शायरी का 🙏 धन्यवाद 🙏