Seema Sultan
नाम सीमा सुल्तान
लिंग स्त्री
जन्म तिथि १७ जुन १९९७
जन्म स्थान बेंगलूर
निवास स्थान बेंगलूर्
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
शौक, पसंद, और आस्था
शौक संगीत सुनना, किताब पढना,केल्ना
धर्म मुस्लिम
राजनीती स्वतंत्र
चलचित्र तथा प्रस्तुति बाहुबलि)

मेरा नाम सीमा सुल्तान है। मेरा जन्म बेंगलूरु में हुआ था। मेरा जन्म सोलाह जनवरी उन्नीस सौ सत्तान्बे में हुआ था। मैं अठारह वर्ष की हूँ। मैं बेंगलूरु में पली बडी हूँ। मैं अपने माता पिता की इकलोती बेटी हूँ। मेरे माता पिता मुझसे बहुत प्रेम करते हैं। मेरे पिताजी का नाम सुल्तान पाषा है और मेरी माता का नाम समीना सुल्तान है। मेरे तीन छोटे भाई हैं जिनके नाम मोहम्मद मुज़ामिल, मोहम्माद मुदस्सिर, मोहम्माद मुदबिर हैं जो बेथनी हाई पाठशाला में पढ्ते हैं। मेरे भाई क्रीडा में बहुत अच्छे हैं। मेरे पिताजी व्यापारी हैं और मेरी माताजी गृह निर्माता है।

    मेरी प्रारंभिक शिक्षा मेरी इम्माकुलेट पाठशाला से पूरी हुई। मैंने क्राईस्ट जूनियर कालेज से अपनी काँंमर्स विभाग में पीयूसी पूरी की। और अभी अपनी बी काँंम की स्नातक क्राईस्ट विश्वविद्यालय से प्राप्त कर रही हूँ। क्राईस्ट विश्वविद्यालय भारत के सर्वप्रधम् विश्वविद्यालयों में से एक है। क्राईस्ट विश्वविद्यालय छात्रों को उनके हुनर को पह्चानने में और आगे बढ्ने में मदत करती है। क्राईस्ट विश्वविद्यालय अपने छात्रों को ऊंचाई प्रदान करती है, और उनके सपनों को हासिल करने के लिये आवश्यकता प्रदान करती है।
    मेरा पसंदीदा विषय व्यापारी पढाई है। इसमें हमे अनेक व्यापारों के बारे में पढने और समझने का अवसर मिलता है। मेरा पसंदीदा रंग नीला है।नीला रंग शांती का संकेत देता है। मेरा पसंदीदा खाना बिर्यानी है। मेरी माँ बहुत अच्छी बिर्यानी बनाती हैं। मेरा पसंदीदा खेल फुट्बाँंल है इसके अलावा मुझे क्रिकेट भी पसंद है। मैं अपने भाइयों के साथ ये सब खेल खेलती हूँ। इस दुनिया में मेरी पसंदीदा जगह मेक्का और मदीना है। मुझे समुद्र के किनारे भी बडे अच्छे लगते हैं।
   मुझे दूसरों के हाथों पर मेहंदी लगाना और दूसरों क चित्र बनाना बहुत अच्छा लगता है। मैने मेहंदी लगाने की कला अपनी मौसी से सीखी जो मेहंदी लगाकर पैसे कमाती थी। मैं ईद या त्योहारों में मेहंदी लगाती हूँ। मुझे बचपन से ही दूसरों का चित्र बनाने में खुशी मिलती है। जब कभी भी मुझे समय मिलता है तो मैं कोई तसवीर लेकर चित्र बनाना शुरू कर देती हूँ। इसके अलावा मुझे किताबें पढना बहुत अच्छा लगता है। मैं क्राईस्ट विश्वविद्यालय के पुस्तकालय से किताबें लेकर पढ्ती हूं।
    मैं एक कार्यक्रम प्रबंधक का काम करना चाहती हूँ। मैं क्राईस्ट काँलेज में एक कर्यक्रम प्रबंधक रेह चुकी हूँं। मुझे अनेक कार्यक्रम संभालना बहुत अच्छा लगता है। मैं एक साधारण लदकी हूं जिसे अपनी ज़िंदगी में कुछ ऐसा करने की चाह है जिससे मेरे माता पिता को खुशी और गर्व मेहसूस हो। मैं गरीबों की मदत करना चाहती हूं और उनको एक सही मार्ग दिखाना चाहती हूं। मैं लोगों को प्रेरित करना चाहती हूँ और उनकी जिंदगी में एक अच्छा बदलाव लाना चाहती हूँ। यही मेरे जीवन का लक्श्य है।