मैं सन 2009 से विकिपीडिया से जुड़ा हुआ हूँ तथा इसके विभिन्न लेखों के लेखन एवं सम्पादन में मेरा योगदान रहा है। विकिपीडिया परिवार का एक पुराना सदस्य होने के नाते मुझे ये देखकर अत्यधिक कष्ट होता है कि कुछ अवांछनीय तत्व विकिपीडिया के लेखों में छेड़-छाड़ करके अपने मन-माफिक तथ्य डाल रहे हैं। विकिपीडिया को ऐसे अनर्गल तत्वों पर लगाम रखनी चाहिए। मेरा मकसद इन अवांछनीय लोगों को विकिपीडिया में गड़बड़ी करने से रोकना हैं।