मेरा नाम शिव कुमार खरवार है |मै वाराणसी का रहने वाला हूँ | मुझे लेख लिखने , कविताएँ लिखने , कहानियां लिखने , शायरी लिखने का शौख है | यदि आपको मेरी रचनाये अच्छी लगी , तो आप मेरी ब्लॉग पर इसे पड़ सकते है |

अपनी रचना में से मै एक शायरी जो अमर उजाला में प्रकाशित हुई थी । उसकी चन्द लाइन को लिपिबध्य कर रहा हूँ |

आईने कातिले हुश्न के हमे न दिखाईये , हम तो मधुशाला है जहाँ हर शराबी आया करते है |