Shivanije
Shivanije 25 अक्टूबर 2016 से सदस्य हैं
नमस्कार! मेरे सदस्य पृष्ठ पर आपका स्वागत है। मैं मुम्बई में रहती हूं और आईटी एन्तेर्प्रेंयूर हूँ । खगोल विज्ञान, भूगोल, इतिहास, खाद्य पदार्थों,संगणक अभियांत्रिकी मेरे प्रिय विषय हैं। मैंने हिंदी विकिपीडिया में काफी योगदान कर रही हूँ, जो कि मेरा प्रिय पास्टाइम है और में ऑथर भी बन्ना चाहतीं हूँ । विकिपीडिया पर लेख बनाना , बने हुए लेखों को सम्पादित करने के अलावा लेखों का रिव्यु भी करती हूँ।