श्याम कुमार का जन्म 21 जुलाई 1994 में हुआ था। इनका जन्म उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला के मछलीशहर तहसील में पोस्ट पंवारा गांव कुंडरियाँ में हुआ। इनके पिता का नाम रामउजागिर पटेल और माता का नाम इंदु देवी। इनके पिता का व्यवसाय कृषि कार्य है। श्याम कुमार की शिक्षा शुरू में गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई। 9th से 12th तक होरिल राव इंटर कालेज कुँवरपुर से पढ़े। फिर उन्होंने टेम्प्रेरी लेबर के रूप हाकिन्स कूकर लिमिटेड सतहरिया में 1 जनवरी 2016 से 30 जून तक छः महीने तक काम किए। फिर वहां से काम छोड़ने के बाद मुंबई के ठाणे नामक स्थान पर ऐसी रिपेयरिंग का काम सीखा फिर मैं 2017 में मैं पूरा काम सीख चुका हूँ। मै सन 2020 में इलेक्ट्रिक वर्क करने लगा। अभी मै मुंबई में ही काम कर रहा हूं।