Shyamprataparya
Shyamprataparya 23 जुलाई 2024 से सदस्य हैं
श्याम प्रताप आर्य राष्ट्रीय सचिव पुनर्जागरण न्यास ट्रस्ट भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड। श्याम प्रताप एक समाज सेवी और सनातन के कट्टर प्रचारक हैं इनके पिता का नाम अनार सिंह आर्य है और माता का नाम सोभा देवी है।ये बाराकला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वर्तमान में ये पुनर्जागरण न्यास ट्रस्ट के सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
ये आर्यावर्त को पुनः सनातन संस्कृति के साम्राज्य पर खड़ा करना चाहते हैं। ये कवि कमल बाबू स्वदेशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनर्जागरण न्यास के लंगोटिया मित्र हैं बचपन से अब तक ये भाई की तरह देखे गए हैं। और हमेशा देखे जाएंगे।