Sitara agarwal
lioness | |
नाम | सितारा अगरवाल |
---|---|
लिंग | स्त्री |
जन्म तिथि | २२ दिसंबर १९९७ |
जन्म स्थान | धनबाद |
निवास स्थान | झारखंड |
देश | भारत |
नागरिकता | भारतीय |
जातियता | भारतीय |
शिक्षा तथा पेशा | |
पेशा | छात्र |
विश्वविद्यालय | क्राइस्ट यूनिवर्सिटी |
शौक, पसंद, और आस्था | |
शौक | संगीत सुनना, किताब पढना |
धर्म | हिन्दु |
राजनीती | स्वतंत्र |
चलचित्र तथा प्रस्तुति | बाहुबलि |
नमस्ते,
मेरा नाम सितारा अगरवाल है। मैं भारत के कोयला राजधानी, धनबाद में पली बङी हूँ। मुझसे बङे मेरे दो भाई- बहन भी है । घर में सब राशी के नाम से मुझे पुकारते हैं । बार्वी कक्षा तक कार्मल स्कूल में पङने के बाद, बैंगलुरू के क्राईस्ट युनिवर्सिटि में मुझे दाखिला मिली । अपने विद्यालय में मैं अन्य कर्यों में भाग लेकर अपना योगदान देती रही । मै अपने विद्यालय कि खेल , सांसक्रितिक अथवा गाईड्स कप्तान रह चुकी हूँ । मैने अनेक सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान दिया है। मुझे बचपन से हि खेल , नाच , संगीत , नाटक और नये चीजों को सीखने का शौख है । मैने डांस, स्विमिंग , बास्केटबाल , आदि में पुरस्कार भी प्राप्त किये हैं । अपने विद्यालय कि तरफ से मुझे पटना, जमशेदपुर , और कोलकाता जाने का भी मौका मिला । मैने अपने विद्यालयकाल में शिक्ष्कों को शिकायत का कोई मौका नहीं दिया था ।
बैंगलुरू में मै बैचलर्स ओफ कौमर्स कि पङाई कि पहले वर्ष में हूँ । मैं युनिवर्सिटि के (सी एस ए ) सेंटर फोर सोशियल एक्शन में अपना योगदान दे रही हूँ । यह क्लब सामाजिक कार्यों से समाज में अच्छे बदलाव लाने का प्रयत्न अथ्वा संदेश देती है । शुरुआत में मैने खेल में भी भाग लिया था, परन्तू अधिक काम के कारण मुझे छोङना पङा । यहाँ मुझे तरह- तरह कि चीजें सीखने को मिलती हैं और दूसरे शहर के नए दोस्त बनाने का मौका भि मिला । यह सब मुझे मेरे मक्स्त तक पहूँचने में मदद् करेगीं । मेरा सपना है कि मैं दुनिया के सबसे बङे बिज़नस स्कूल - होवर्ड बिज़नस स्कूल में पङू जिससे मेरे पिता को मुझपर अत्यन्त गर्व महसूस हो। इसके लिये मुझे अत्यन्त संघर्श और परिश्रम करना होगा । माता-पिता , शिक्ष्क , और दोस्तों को मुझसे बहुत आशा है जो मैं तोङना नहीं चाहती ।
धन्यवाद !