Sourabh.mittal12
मेरा नाम सोरभ मित्तल है। मेरा जन्म श्री गंगानगर जो कि राजस्थान मे है वहा हुआ है । मेरे नाम का हिन्दी मे अर्थ खुशबु है । मै शाकाहारी हू । मेरे पिता जी का नाम श्रीमान विनोद कुमर मित्तल है और माता का नाम अञु मित्तल है। मेरे पिता जी व्यप्पारी है तथा माता गृहिनी है । मेरा जन्म १०-१२-१९९६ मे हुआ था । मेने अपनी १० तक की विध्या अपने शहर मे ही प्राप्त की। फिर मे बेंग्लूरु चला आया। बेंग्लूरु मे मेने क्राइस्त् विद्यालय मे प्रवेश लिया ।
मुझे अपने दादा जी जैसा बनना है । मुझे अपने दादा जी के साथ वक़्त बिताना अच्छा लगता है । मुझे उनसे बहुत प्यार है। मेने बेंग्लूरु मे आकर बहुत कुछ सिखा है। मै अभी १८ साल का हू। मेरे बडे हमेशा मुझे सही सिख देते है तथा सही राह दिखाते है । मेरे बडो का आशिर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है। मेरे बडो की बाते मेरे हमेशा काम आती है तथा हर मुश्किल राह को आसान करती है। मेरी माॅ मुझे हमेशा पापा की डाट से बचाती है ।
मुझे शुरु शुरु मे किसी से बात करने मे बहुत शर्म महसुस होती है परंतु जब एक बार किसी आदमी को जान लो तो वह मेरा बहुत करीबी बन जाता है । मुझे दोस्त बनाने मे भी वक्त लगता है क्योकि मै अपने मित्रो को पहचाने मे काफी समय लेता हो तथा उनको जान समझ कर ही दोस्त बनाता हो। मेरे दोस्त हमेशा मेरी सहायता करते है। मेरे प्रिय मित्रो का नाम है चीदान्द , मोहित ,कीर्ति है । इन सभी ने मेरी समय समय पर मदद की है।
मेने अपनी १२ क्लास पास करने के बाद , क्राइस्त के ही विश्वविद्यालय के बि काम मे लिया । मेरे कोलेज की बात ही निराली है। याहा बच्चे सही मयाना मे भविषय के लिये तैयार किए जाते है । मै प्रतिदिन बस से कोलेज जाता हू। मै बहुत सिधांतवादी इन्सान हो और अपनी बात को मजबुती से रखता हू । मै सही को सही और गलत को गलत कहता हू। मै सीधा और सच्चा इन्सान हू। मै इन्सान के हाव भाव से उसके मन की बात को जान लेता हू।
मुझे जीवन मे कठिनाइयो का सामना करना अच्छा लगता है । मेरे गणित और हिन्दी प्रिय विषय है । मुझे पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधियो मे भी हिस्सा लेता हू। मुझे हिन्दी मे लिखना अच्छा लगता है और मेने हिन्दी मे ही कई प्रतियोगिताओ मे भाग लिया तथा स्थान भी प्राप्त किया । मेने वाणिज्य विष्य की प्रतियोगिताओ मे भी भाग लिया और स्थान प्राप्त किया । मै अभिनय व नाटको मे भी रुची रखता हो । मुझे खेल कूद का भी शोक है । मुझे क्रिकेट बहुत अच्छा लगता है । मै परीशा के समय भी क्रिकेट खेल सकता हो। मेरे पंसदीदा क्रिकेटर विराट और एम एस धोनी है । मुझे दुरदर्शन पर मनोरंजन के साथ साथ ज्ञानव्रध्र्क् चैनल भी पसंद है । मेरे पसंदीदा चैनल तारक मेहता का उल्टा चश्मा तथा बिग बोस है । मुझे सलमान खान और दीपिका पादुकोन पसंद है । मुझे नाच व गाने का भी शोक है।
मै शांति प्रिय इन्सान हू । मुझे अपने आस पास सफाई रखना पसंद है । मै जिसकी जैसी मदद हो सके करता हू। मै साधा जीवन उच्च विचार मे विश्वास रखता हू । मै हमेशा सबसे अच्छे से बात करता हू । मेरे तन मन मे सहानुभुति तथा दयालुता भरी हुई है। मै अपनी जिम्मेदारियो को अच्छे से समझता हू तथा अपने परिवार के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी का खयाल रखता हू । मै अपने माता और पिता की हर संभव कार्य मे मदद करता हू। मै समय का पाबंद हू । मुझे सही वक्त पर हर कार्य करना अच्छा लगता है ।
मै अपने आप से रोज कुछ सिखने की कोशिश करता हू । मै अपने आप को प्रतिदिन बेहतर बनाने का प्रयास करता हू । मै जीवन मे सफलता हासिल करना चाहता हू ।