Subhash 2453
Subhash 2453 26 जून 2008 से सदस्य हैं
मेरा परिचय: मेरा नाम सुभाष शर्मा है। आयु ५२ वर्ष,गाजियाबाद में रहता हूँ, तथा भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड गाजियाबाद मे तकनीशियन हूँ। मैं अपने काम से बचा समय पर्यटन,साहित्य पठन या इन्टरनेट पर बिताता हूँ।
मैं भी हिन्दी विकिपीडिया को विकसित करने मे अपना योगदान करना चाहता हूं।
सुझाव मिलने पर मैंने अपने आदि शंकर नामक लेख को आदि शंकराचार्य नाम के लेख मे प्रतिस्थापित कर दिया है। दि० १२ जुलाई २००८ मेरे संक्षिप्त लेख अमरनाथ को अत्युत्तम सूचनासम्पन्न लेख मे परिवर्तित करने वाले विकीपीडियन साथी को हार्दिक धन्यवाद। [२२००बजे, १५ ०७ २००८]
आजकल मैं भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड,भारतीय मजदूर संघ तथा दत्तोपन्त ठेंगड़ी नामक लेखों को तैयार कर रहा हूँ। aaj devnagari tiping pranhali kam nahin kar rahi hai.13 feb 2011