भारत में उपलब्ध आधुनिक मोटर कार संपादित करें

भारत अभी आधुनिक मोटर जान्वाहानों की दौर पर किसी भी अन्य देश की तुलना में किसी भी रूप से पीछे नहीं रहा है I बल्कि भारत में आज कई विश्व के सुप्रसिद्ध मोटर कम्पनिया प्रवेश कर रही हैं I भारतवासियों की मोटर कार के प्रति बढती आकर्षण को देख, यह कम्पनियाभारत को चुन रहे हैं I आज हमारे पास इन सब नई गाडियों के विषय में विस्तारितजानकारी रहना जरूरी हो खड़ा हैं I

ऑडी की बेहतरीन एस5 स्पोर्टबैक कार संपादित करें

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपने कारों के रेंज में एक और इजाफा किया है। कंपनी ने देश की सड़क पर अपनी बेहतरीन कार एस6 स्पोर्टबैक को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 62.69 लाख रूपये तय की गई है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने लग्जरी कार लाईनअप में बेहद सोच समझकर इस कार को शामिल किया है। हालांकि कंपनी ने इस कार को पहले ही भारतीय बाजार में पेश करना चाहती थी लेकिन कुछ कारण वश कंपनी ने इस कार को थोड़ी देर में पेश किया है। कंपनी ने कुछ दिनों पूर्व क्यू 3, आरएस 7, आरएस 6 अवांत, टीटी कूपे और ए6 मैट्रिक्स को पेश किया था। कंपनी ने इस कार में 3.0 लीटर की क्षमता के वी6 टीएफएसआई इंजन का प्रयोग किया गया है। ये कार को 328 हार्स पावर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 7-स्पीड एस ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रासमिशन का प्रयोग किया गया है। ऑडी ने इस कार में बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है, जो कि कार के सफर को और भी आरामदेह और सुरक्षित बनाता है। कंपनी ने इस कार में बेहतरीन एबीएस और ईबीडी को शामिल किया है। इसके अलावा क्रूज कन्ट्रोल इस कार को और भी बेहतर बनाता है।

सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी इग्निस, जल्द होगी भारत में लॉन्च संपादित करें

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने टोक्यो मोटर शो के दौरान अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी इग्निस को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस कार को भारतीय बाजार में भी पेश किया जायेगा। आपको बता दें कि, हाल ही में कपनी ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एस-क्रॉस को लॉन्च किया था। जिसे कंपनी अपने प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के माध्यम से बेच रही है। गौरतलब हो कि कंपनी ने इस कार को अपने आई-एम 4 कॉन्सेप्ट मॉडल के प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इसके पूर्व कंपनी ने अपनी इस कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को जेनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था। सूत्रों की माने तो कंपनी भारतीय बाजार में आगामी 2016 में आयोजित होने वाले दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पेश करेगी। सुजुकी ने अपनी इस कार मे 1.2 लीटर की क्षमता का ड्यूअल जेट इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार में सीवीटी गियरबॉक्स को भी शामिल किया है। इस कार का [[इंजन कार को 89.75 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार के डिजाइन के बारें में बात करें तो कंपनी ने इस कार को खास एसयूवी बॉक्स लाईक डिजाइन दिया है जो कि युवाओं को निसंदेह पसंद आयेगी। सबसे खास बात ये है कि कंपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनो वैरिएंट के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी। भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट को खासी लोकप्रियता मिल रही है। हाल ही में सुजुकी एस-क्रॉस, ह्युंडई क्रेटा, फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसे कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश किया गया है।

फेरारी जल्द ही मुंबई में अपने नये शोरूम का शुभारम्भ करेगी संपादित करें

यदि स्पोर्ट कारों चर्चा हो रही हो और इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फेरारी की बात न हो ये हो ही नहीं सकता। दुनिया को एक से बढ़कर एक शानदार स्पोर्ट कारों का सफर कराने वाली इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फेरारी भारतीय बाजार में अपने नेटवर्क विस्तार करने में तेजी से काम कर रही है। इस बार कंपनी देश के वाणिज्यीक नगरी मुंबई में अपने नये शोरूम की शुरूआत करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस बार मुंबई के बांद्रा कुरला काम्पलेक्स में अपने नये शोरूम की शुरूआत करने जा रही है। कंपनी के इस नये शारूम का संचालन नवनीत मोटर्स द्वारा किया जायेगा। फिलहाल इस समय देश में द प्रैसिंग हार्स के नाम से कुल दो फेरारी के शोरूम हैं। जो कि देश के राजधानी दिल्ली और मुंबई में हैं। आपको बता दें कि, कंपनी अपने इस शोरूम में अपने कारों के सभी रेंज को पेश करेगी। इस शोरूम में कंपनी अपने कैलिफोर्निया टी को 3.45 करोड़ रूपये में पेश करेगी। वहीं फेरारी 488 जीटीबी को 3.99 करोड़ रूपये में बेचा जायेगा। इसके अलावा फेरारी 458 स्पेशल की कीमत 4.40 करोड़ रूपये तय की गई है।

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया स्पोर्टी स्विफ्ट ग्लोरी लिमिटेड एडिशन I संपादित करें

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट हैचबैक का लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट ग्लोरी लॉन्च किया है. इस स्पोर्टी कार को लेकर कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर रही थी. स्पोर्टी स्पॉयलर्स ग्लोरी एडिशन को स्पोर्टी लुक देने के लिए फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर लगाया गया है. रेसिंग ग्राफिक्स इस कार में दो कलर का रेसिंग फ्लैग का ग्राफिक दिया गया है. साथ ही इसका रूफ भी ड्यूल टोन्ड है. इंटीरियर कंपनी का दावा है कि इस कार में साधारण स्विफ्ट वैरिएंट के मुकाबले 11 नए फीचर दिए गए हैं. इस कार के इंटीरियर को भी स्पोर्ट्स कार की तरह ही डिजाइन किया गया है. नए सीट ग्राफिक्स और मैट लगाए गए हैं. रिवर्स पार्किंग सेंसर इस कार में कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर लगा है जो पार्किंग को आसान बनाएगा. टच स्क्रीन इंटरटेनमेंट मनोरंजन के लिए इस कार में टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कीमत स्विफ्ट ग्लोरी एडिशन के Vxi वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपये होगी जबकि Vdi वैरिएंट के लिए आपको 6.20 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) देने होंगे ।

हुंडई दिसंबर में ला सकती है ऑटोनोमस ड्राइविंग वाली कार संपादित करें

दक्षिण कोरियन कंपनी हुंडई मोटर अपना पहला सेल्फ ड्रिवन व्हीकल दिसंबर तक पेश करेगी. खबरों के मुताबिक कंपनी हाईवे ड्राइविंग एसिस्ट (HDA) से लैस अपना नया वर्जन 'जेनेसिस' सेडान के तौर पर पेश करेगी. क्या है HDA सिस्टम कार को हाईवे पर सही लेन में रखने, दूसरी कार से दूरी बनाए रखने और नेविगेशन कनेक्टेड सिस्टम के जरिए हाईवे पर मैक्सिमम और मिनिमम स्पीड वॉर्निंग देने के लिए इसे डिजाइन किया गया है. इस सिस्टम को ड्राइवर की सुरक्षा के लिए डेवलप किया गया है ताकि किसी भी स्थिति में कार को कंट्रोल किया जा सके. ऑटोनोमस कार ड्राइविंग हुंडई के एक अधिकारी के मुताबिक इस कार के लॉन्च के साथ हुंडई ऑटोनोमस कार ड्राइविंग के दौर में कदम रखेगी. उन्होंने कहा कि हुंडई 2020 से कंपनी दूसरी कारों में भी ऑटोनोमस ड्राइविंग फंक्शन देना शुरू करेगी जो रोड पर ड्राइवर की सुरक्षा में कारगर होगी. यह लॉन्च कंपनी अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट कार को मद्देनजर रखते हुए कर रही है जिनमें ऑटोमैटेड ड्राइविंग के साथ हाई टेक सुविधाएं भी होंगी.

मारुति सुजुकी बलेनो हैचबैक लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू संपादित करें

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारत में प्रीमियम हैचबैक बलेनो लॉन्च की है जिसके बेस मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये होगी. वहीं इसके टॉप मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.11 लाख रुपये होगी. बलेनो मारुति सुजुकी की तीसरी कार होगी जिसे कंपनी के खास शोरूम नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा. हाई एंड फीचर वाली इस कार का निर्माण भारत में होगा और यह जापान सहित 100 देशों में निर्यात की जाएगी. फीचर्स इस HID हेडलैंप्स वाली कार में LED डेलाइट रनिंग लैंप्स और LED रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स लगाई गई हैं. इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, ABS और EBD जैसी सुविधाएं दी गई हैं. बलेनो भारत की पहली कार होगी जिसमें Apple Carplay दिया गया है. जिसके जरिए आईफोन को इंटरटेनमेंट सिस्टम में कनेक्ट करके कॉल, मैसेज और म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है. इंजन बलेनो में दो इंजन ऑप्शन, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल मिलेंगे. 1.2 लीटर VVT पेट्रोल इंजन मैक्सिमम आउटपुट पॉवर 83bhp का देगा जबकि मैक्सिमम 115Nm का टॉर्क डेवलप करेगा. साथ ही इसमें CVT गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. 1.3DDiS 190 डीजल इंजन 74bhp की मैक्सिमम आउटपुट पॉवर देगा. साथ ही 190Mn का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि पेट्रोल वैरिएंट वाली बलेनो 21.4km/l की माइलेज देगी जबिक डीजल वैरिएंट वाली कार का माइलेज 27.39km/l होगा. डाइमेंशन्स 3995mm की लंबाइ वाली बलेनो की उंचाई 1500mm की होगी जबकि 2520mm के व्हीलबेस के साथ इसकी चौड़ाइ 1745mm की होगी. इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm का होगा और इसका लगेज कैपेसिटी 339 लीटर का होगा. इस कार के दोनो वैरिएंट में 37 लीटर का फ्यूल टैंक लगा होगा. कलर ऑप्शन यह कार 7 अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध होगी जिनमें रे ब्लू, फायर रेड, ऑटम, ऑरेंज, प्रीमियम अरबन ब्लू, पर्ल आर्टिक व्हाइट, मेटैलिक प्रीमियम सिल्वर और ग्रेनाइट ग्रे शामिल होंगे. इनसे मिलेगी टक्कर इस कार को भारतीय बाजार में Honda Jazz, Hyundai Elite i20 और Volkswagen Polo से कड़ी टक्कर मिलेगी I http://www.ferrari.com/en_in/ http://www.topgear.com/india/car-news