Sweta1840449
Sweta1840449 | |
---|---|
नाम | स्वेता |
लिंग | स्त्री |
जन्म तिथि | २५,जून २००१ |
जन्म स्थान | मथुरा |
देश | भारत |
नागरिकता | भारतीय |
शिक्षा तथा पेशा | |
उच्च माध्यामिक विद्यालय | के वी ऐ एसी |
मेरा नाम स्वेता हैl मैं उत्तर प्रदेश, भारत की रहने वाली हूंl मेरा जन्म 25 जून 2001 में उत्तर पश्चिम के एक बहुत ही सुंदर शहर शिलॉन्ग मैं हुआ थाl
मैं 17 साल की हूं l मैं जब दसवीं कक्षा में थी तब गंगटोक से बेंगलुरु आईl जब मैं गंगटोक से बैंगलोर आई तब मेरे लिए वातावरण में डर ना बहुत ही मुश्किल था उस समय मेरे पर बहुत भोज आ गया था क्योंकि एक तो 10वीं कक्षा ऊपर से वातावरण का बदला मेरे लिए यह सारी चीजें बहुत ही मुश्किल बनती जा रही थी एक समय तो ऐसा आया कि मुझे लगने लगा में दसवीं की परीक्षा नहीं दे पाऊंगी पर अच्छे मित्र और मेरे माता-पिता की वजह से मैं उस वातावरण में ढल पाई और अपनी दसवीं की परीक्षा अच्छे से दे पाईl
शिक्षा
संपादित करें- ग्यारह- बारह कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में केंद्रीय विद्यालय एसी सेंटर
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हूंl
मैं अपने माता पिता की दूसरी संतान हूं और मुझसे बड़ा एक भाई हैl मेरा परिवार जिसमें चाचा, दादा-दादी और चचेरे भाई बहन एक ही बड़े घर में उत्तर प्रदेश आगरा में रहते हैl मेरे पिताजी भारतीय थल सेना के सैनिक है और मैं भी भारत की सेवा करना चाहती हूंl मेरी माताजी गृहणी है और पूरे घर का ख्याल रखती हैंl मेरा बड़ा भाई भी भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता है और देश की सेवा करना चाहता है वह अभी क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हैl मेरा परिवार बहुत अनोखा हैl मेरे परिवार के सभी सदस्य खुले दिमाग के हैंl हर क्षेत्र में अच्छा करने के लिए वह मुझे हमेशा प्रेरित करते हैंl प्रोत्साहित करने के वजह वह कभी मुझे पीछे नहीं खींचते हैं इस परिवार में जन्म लेकर मैं बहुत खुश हूंl मेरा अपने परिवार के साथ अच्छा समय बीतता है क्योंकि हम सब उत्सवों को एक साथ मनाते हैंl मैं बड़े हो कर भारतीय सेना मैं जाना चाहती हूं और मेरे पिताजी के कदमों पर चलना चाहती हूं l मेरे को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलना बहुत पसंद है जब भी मुझे समय मिलता है मैं यह खेल कर अपना समय बताती हूं इस तरह समय बिताना मुझे बहुत ही पसंद हैl मुझे बचपन से ही खेल कूद का बहुत शौक रहा हैl मेरा एक दोस्तों का समूह है हालांकि रुथ मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैl हम दोनों एक दूसरे के साथ रहकर कोई भी समस्या का हल निकाल लेते हैंl हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं सेकंड पी सी एम और एक ही साथ बैठते हैं मुझे उसके साथ समय बिताना और उसके साथ सारी बातें करना बहुत पसंद है मेरी और भी बहुत सहेलियां हैं जैसे कि तृषा, जैन और रेखा हम चारों मिलकर बहुत मस्ती करते हैं और एक दूसरे का हर चीज में साथ देते हैं चाहे वह पढ़ाई हो खेलकूद हो या कोई और चीज हम सब साथ मिलकर रहते हैंl मैं बहुत ही मजाकिया हूं मुझे अपने दोस्तों को चुटकुले सुनाना और उन्हें हंसाना बहुत पसंद है चुटकुले सुनाना और लोगों को हंसाना मेरी अच्छी खूबियों में से एक हैl मैं क्राइस्ट की एनसीसी मैं भी हूं जहां मुझे बहुत सी चीजें सीखने को मिली और आगे भी मिलेंगी एनसीसी ने मुझे बहुत सी चीजें सिखाई है जैसे कि समय पर आना, लोगों का आदर करना, अपने शरीर को स्वस्थ रखना और अपने दिमाग को सही दिशा में चलानाl मैं अभी अपने कॉलेज का दूसरा सेमेस्टर कर रही हूंl