सदस्य:Tiwari Pratima/प्रयोगपृष्ठ


आलोचक, संपादक और अध्यापक विनोद तिवारी का जन्म 23 मार्च 1972 को देवरिया (उत्तर प्रदेश) के एक निम्न-मध्यवर्गीय परिवार में हुआ । प्रारंभिक शिक्षा देवरिया में । इलाहबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद से बी.ए., एम.ए. और डी. फिल. । संप्रति दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली के हिंदी विभाग (उत्तरी परिसर) में अध्यापन । दो वर्षों के लगभग अंकारा विश्वविद्यालय, अंकारा (तुर्की) में विजिटिंग प्रोफ़ेसर । बहुचर्चित और हिन्दी के व्यापक जनक्षेत्र में स्वीकृत पक्षधर [1] का सम्पादन-प्रकाशन कर रहे हैं । आलोचना के लिए देश भर में प्रतिष्ठित ‘देवीशंकर आलोचना सम्मान (2013)'[2][3][4] से सम्मानित । कथा आलोचना के लिए 'वनमाली कथालोचना सम्मान (2016)'[5] से सम्मानित ।

  1. पक्षधर
  2. https://aajtak.intoday.in/story/18th-devishankar-awasthi-award-to-vinod-tiwari-1-756055.html
  3. https://hindi.news18.com/news/city-khabrain/223582.html
  4. https://www.shabdankan.com/2014/04/devi-shanker-awasthi-samman-vinod-tiwari.html
  5. http://vanmali.in/Visitor/KathaSamman.aspx