अग्नि सुरक्षा 

अग्नि आग को कहा जाता है तथा आग 3 पदार्थों से मिलकर बनी होती है | दहनशील पदार्थ ऑक्सीजन और तापमान |

दहनशील पदार्थ उस पदार्थ को कहा जाता है जिस में आग लगती है | अगर तीनों पदार्थों ( दहनशील पदार्थ, ऑक्सीजन ,और तापमान )में से अगर एक भी पदार्थ नहीं होगा तो आग नहीं लगेगी |

आप को चार भागों में विभाजित किया गया है |

1-"A"वर्ग में (ठोस पदार्थों में लगने वाली आग )

2-"B" वर्ग में( तरल पदार्थों में लगने वाली आग)

3-"C" वर्ग में( गैसिय पदार्थों में लगने वाली आग )

4"D" वर्ग में( धातुओं में लगने वाली आग )