विक्रांत मिश्रा का जन्म 1996 में अलवर में हुआ है विक्रांत मिश्रा एक समाज सेवक के रूप में निखरे हुए व्यक्ति है विक्रांत मिश्रा 19 वर्ष की आयु में ही समाज सेवा के क्षेत्र में उतरे थे सन 2014 में विक्रांत मिश्रा कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करने मालाखेड़ा में वर्तमान में चल रहे इंस्टिट्यूट DCIRC सेंटर में गए वहा उन्होंने कंप्यूटर के ज्ञान के साथ साथ इंटरनेट का भी ज्ञान अर्जित किया और उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से समाज सेवकों के बारे में पड़ा और साथ ही में गैर सरकारी संगठनों के बारे में भी जाना तभी से विक्रांत ने समाज सेवा करने का निर्णय किया और समाज सेवा में लग गए । विक्रांत मिश्रा ने 2015 में अपना युवा मंडल की शुरुआत की ओर मण्डल के माध्यम से उन्होंने जनहित में कार्य किया और उस में मण्डल अध्यक्ष के पद पर कार्य किया। 2015 तक वो मण्डल में कार्य करते रहे उसके बाद उन्हें अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बी शर्मा जी ने उन्हें तहसील अध्यक्ष का कार्यभार सोपा और मानव के मूल भूत अधिकारों की रक्षा करने में लग गए। साथ ही में वो आर. टी. आई. के मध्यम से काफी मुद्दे उठाए 2017 मैं उन्हें अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद का जिला अध्यक्ष पद सोपा गया । विक्रांत मिश्रा जी सैकड़ो से ज्यादा संगठनों में कार्य कर रहे हैं। व तहसील से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पद प्राप्त कर लिए है विक्रांत मिश्रा जी ने सरकार से काफी मांगे की थी जो कि कुछ मान ली गई है और कुछ सरकार के विचार धिन है। अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद ( सामाजिक सशक्तिकरण विभाग )राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष माननीय अनुराधा धन्वंतरि जी के द्वारा 19 नवंबर 2016 को विक्रान्त मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। और 2017 में विक्रांत मिश्रा जी ने पद्मश्री के लिए अपना नॉमिनेशन भेजा है। विक्रान्त मिश्रा एक समाज सेवक के साथ साथ अग्निचक्र लाइव न्यूज़ चैनल के डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ हैं।और मानव सेवा नारी उत्थान समिति राजस्थान में प्रबंधक कार्य समिति के उपाध्यक्ष है और नेशनल ग्रीन टीम (by Ministry Of Environment Forest Cliamte Change Government Of India) के प्रदेश प्रभारी है 2019 में अंतराष्ट्रीय मानवधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की सहमति से लोक शिकायत और निवारण समिति का गठन कर आम जन की शिकायतों से प्रशासन सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं व कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय सचिव है और युथ आइकॉन पुरुस्कार से सम्मानित भी है व मानव सेवा और मानवाधिकार के क्षेत्र में राजस्थान यूथ आइकॉन से सम्मानित है अवैध खनन के खिलाफ एक बहुत अच्छे कार्यकर्ता भी है व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज हित के कार्यो में लगे हुए हैं।