Vishal technical

BR TECHNICAL Vishal, 2020
जन्म 19 जुलाई 2006 (2006-07-19) (आयु 18)[1]
TIKAMGHAR madhya pradesh
पेशा साँचा:Youtuber
कार्यकाल 2006–present

BR technical (born July 19, 2006[1]) He is an Indian YouTuber and expert in creating and editing software. |The tesla coil Experiment (2023),

प्रतिभावान

संपादित करें

1- सॉफ्टवेयर डिजाईन

2- वेबसाइट डिजाईन

3- एडिटिंग

4- कोडिंग

5- बेनर डिजाईन

6- फ़ाइल एडिटिंग

7- लैपटॉप रिपेयरिंग

8- सॉफ्टवेयर अपडेट

9- तकनीकी

सम्पर्क सूत्र

संपादित करें

Phone numbers- 6267628507

WhatsApp- 6267628507

Telegram- br technical

Twitter- br technical

Instagram- br__technical

Sharechat- br technical support center

Snepchat- br technicalbr

Email- brtechnical510@gmail.com

Googlemap- br technical support center

Facebook- br technical

Facebook- page brtechnical youtube

WhatsApp group link-https://chat.whatsapp.com/K71XBWl0jO5CeCqOHE8log

Youtube chenal link-https://youtube.com/@brtechnicaI?si=_xYjk0v0UsCXsMsb

यूट्यूब की कहानी

संपादित करें

1.सन 2014 में इन्हें free fire गेम से लगाव हुआ इसके चलते इन्होंने एक यूट्यूब चेनल बनाया जिसका नाम bishal bhai gaming रखा गया जब इन्हें यूट्यूब के बारे इतना ज्ञान नहीं था धीरे धीरे इन्होंने यूट्यूब पर गेमिंग वीडियो अपलोड स्टार्ट कर दिया और 700 से ज्यादा subscribe पूरे किए पर तकनीकी खराबी के कारण ये उस चेनल पर आगे काम नहीं कर सके

2.सन 2017 मे इन्होंने एक और चेनल बनाया जिसका नाम sky raj yadav रखा गया ये चेनल इन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिल कर बनाया इस चेनल पर इन्होंने काम किया और हरियाणवी गानों को अपलोड करना स्टार्ट किया आज इस चेनल पर 300k subscribers है और आज भी ये अपने बड़े भाई की तरह प्रह्लाद यादव को यूट्यूब के बारे मे मार्ग दर्शन करते है

3. सन 2019 में इन्होंने फिर एक चेनल बनाया जिस का नाम BR TECHNICAL रखा गया इस चेनल पर इन्होंने पहले तकनीक के बारे मे वीडियो अपलोड किए फिर इन्होंने मध्यप्रदेश एजुकेशन सिस्टम के बारे मे जानकारी देना उचित समझा और आज इस चेनल पर 1.08k subscribers है

4. अभी तक ये 2 यूट्यूब चेनल Monitaiz करा चुके है

    (1) pks company 
    (2) the Sitapur comedy

जीवन परिचय

संपादित करें
प्रारंभिक शिक्षा इन ने अपने गाँव के सरकारी स्कूल से पूरी की कक्षा 4 में इन्होंने अपने गाँव के निकट पलेरा नामक शहर के ओशोनिक पब्लिक स्कूल में दाखिला लिया और  कक्षा 5वी में कम्प्यूटर के बारे मे कुछ ज्ञान प्राप्त हुआ इस के बाद इन्होंने अपने स्कूल ओशोनिक पब्लिक के नाम से एक वेबसाइट बनाई इसके लिए इन्हें पुरस्कार प्राप्त हुआ मेट्रिक की परीक्षा इन्होंने हरियाणा के रेवाड़ी जिले के छोटे से गाँव नेनेसुखपूरा से 83.4% प्रतिशत अंकों से साथ पास की अभी ये कक्षा 12वी में है और रेवाड़ी मस्तापुर मे अध्यन कार्यव्रत है

विशाल इन्हें हम BR technical के नाम से भी जानते है इनका पूरा नाम विशाल कुशवाहा है इनका जन्म मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव जतारा में 19 जुलाई 2006 को कुशवाहा परिवार (क्षत्रिय कुल) में हुआ

  1. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; UPI नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।