वीकीपीडीया मुक्त हीन्दी ज्ञानकोष को कुछ प्रबंधक जैसे की राजीव मास, पुर्णीमा वर्मना, मनीश वषीष्ठ, मीतुल तथा अन्य एक दो जैसेकी सुमीत सिंहा, इन प्रबंधकोने हीन्दी वीकीपीडीयाको बंधुवा मजदुर (बोन्डेड लेबर) बनाके रखा है। कई पन्ने एवम लेख को सुरक्षीत कर दीये गये है। खुदके संवाद पृष्ठ (टोक पेज) को भी सुरक्षीत करके रखे हैं। प्रबंधकके टुल्सका दुरउपयोग कीया है ओर कई खातोकों ब्लोक कर दीया है। इन्हींके वजह से हीन्दी वीकीपीडीया का मुंह काला हो गया है। इन सभीका पुरा भंडा चौपाल पर रखा गया था उसे इन्होनें आपनी मिल्कत समज कर मीटा दीया है । राजीव मास चोरी करके पकडा भी गया है। अन्य प्रबंधकोने भागीदार बनके उसे बचाने की कोशीस की। चोरी पकडा गयी है । पुरे संसारको तथा हीन्दी वीकीपीडीयाके सभी सदस्योकों इन प्रबंधकका पुरा भंडा मालुम पडे उसके लिये प्रयत्न कीये जाते है। Wiki127 ०२:०२, १८ जून २००८ (UTC)