www.azadi.me हिंदीभाषियों को उदारवादी मुद्दों पर अंर्तदृष्टि और सुझाव देने के लिए वेबसाइट है www.azadi.me यह सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी (www.ccs.in), एटलस वैश्विक पहल (http://atlasnetwork.org/globalinitiative/) एवं केटो इंस्टीट्यूट (www.cato.org) की संयुक्त नई पहल है। इस वेबसाइट में उदारवादियों के उच्च कोटि के लेखन-कार्य, समकालीन समस्याओं के स्वतंत्र विचारों के आवेदन, ब्लॉग, चर्चा बोर्ड और अन्य उदारवादी संस्थाओं की विचारधारा के प्रकाशन, शोधपत्र, वीडियो, पोडकास्ट आदि होंगे। यह वेबसाइट कानून बनानेवालों और हिंदी समुदाय से संपर्क बनाने का एक शक्तिशाली एवं प्रभावशाली साधन होगा जिसकी पहुंच अंग्रेजी संचार की अपेक्षा भारत में बड़े पैमाने पर है। भारत में हिंदीभाषियों की संख्या कुछ कम नहीं है। बालीवुड की भाषा भी हिंदी है, जिसका आनंद न सिर्फ वे उठाते हैं जिनकी प्रथम भाषा हिंदी है बल्कि विश्व भर के करोड़ों अन्य लोग भी उठाते हैं। दैनिक जागरण, भारत का सबसे ज्यादा बिकनेवाला अखबार भी हिन्दी में है जिसका वितरण 21.2 मिलियन है। यह वेबसाइट विश्व के करोड़ों हिंदी भाषियों तक उदारवादी दर्शन के श्रेष्ठ विचारों को पहुंचाएगी।

आज़ादी.मी लांच की रपट पढने और चित्र देखने के लिये क्लिक करें. http://azadi.me/