Yohanna M Irani
RANDOM CLICK AT A MALL | |
नाम | योहाना इरानी |
---|---|
लिंग | स्त्री |
जन्म तिथि | ६ जुलाई १९९८ |
जन्म स्थान | हैदराबाद |
निवास स्थान | हैदराबाद |
देश | भारत |
नागरिकता | भारतीय |
जातियता | भारतीय |
शिक्षा तथा पेशा | |
पेशा | छात्रा |
विश्वविद्यालय | क्राइस्ट यूनिवर्सिटी |
शौक, पसंद, और आस्था | |
शौक | संगीत सुनना, नाचना, टेनिस खेलना । |
धर्म | पार्सी |
मेरा नाम योहाना इरानी है । मैं सत्रह साल की हूँ । मेरा जन्म ६ जुलाई उन्नीस सौ अट्ठानवे को हैदराबाद आंध्र प्रदेश में हुआ था । मैं एक पार्सी हूँ और मेरी मात्र भाषा गुजराती है । मेरे पिता का नाम मेहेरनोश इरानी है और मेरी माँ का नाम दिलनाज़ इरानी है । मेरी माँ गृहिणी है और मेरे पिता ताज टेलिविज़िन कंपनी में वाइस प्रेसिडिंट के पद पर काम करते है । मैं अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हूँ । इकलौती बेटी होने के कारण मेरे माता-पिता मुझे बहुत लाड़- प्यार करते है और मैं भी उनसे बहुत प्यार करती हूँ ।
मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेथनी हाई स्कूल से प्राप्त की । उसके बाद मैंने ज्योति निवास पी०यू० कालेज में कॉमेर्स की पढ़ाई की । मैं अभी क्रैस्ट विश्वविद्यालय में बी०कॉम की स्नातक प्राप्त कर रही हूँ । मैंने बी०कॉम इसलिए चुना क्योंकि अकौंट्स मेरा मनपसंद विषय है । क्रैस्ट विश्वविद्यालय की छात्रा होना मेरे लिए गर्व की बात है । मुझे पढ़ाई में बहुत रुचि है और मैं अपनी परीक्षा में अव्वल नम्बरों से पास होती हूँ ।
मैं बेंगलूरु शहर में दस सालों से रह रही हूँ । यहाँ मैं हच०एस०आर० ले आउट में रहती हूँ । यह इलाका बेंगलूरु का एक नया इलाका है । यह काफी साफ सुथरा है और यहाँ सभी सुविधाएँ मौजूद है । मुझे बेंगलूरु शहर बहुत अच्छा लगता है, खास तौर पर यहाँ का मौसम और बाग़-बगीचे व हरियाली ।
मुझे फ़िल्में देखना और गाने सुनने का बहुत शौक है खासकर कि हिंदी फ़िल्में और गाने । सप्ताहांत में मैं अकसर टेनिस खेलती हूँ और मुझे तैरना भी पसंद है । इसके अलावा मुझे क्रिकेट देखने में भी रुचि है और मेरे मनपसंद खिलाड़ी विराट कोली और क्रिस गेल है । मुझे अपने परिवार के साथ नई जगहों पर छुट्टियाँ मनाना भी अच्छा लगता है ।
यदि मैं अपने चरित्र के बारे में लिखूँ तो मैं एक शांत स्वभाव की लड़की हूँ परंतु मैं अपने खास दोस्तों के साथ हँसी-मज़ाक करती हूँ । मैं एक दयालु और संवेदनशील लड़की हूँ और दूसरों की मदद करने में मुझे बहुत खुशी मिलती है । मैं एक बहुत ही सिद्धांतवादी व्यक्ति भी हूँ और मैं यह ध्यान में रखती हूँ कि मेरे हर कार्य में निपुणता हो ।
मेरी इच्छा यह है कि अपनी पढ़ाई पूरी करके मैं एक अच्छी कंपनी में नौकरी करूँ और जिंदगी में एक मुकाम हासिल करूँ, ताकि मेरे माता-पिता को मुझपर गर्व हो ।
"व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है ।" - महात्मा गाँधी