यश्
[[File:
Knowledge speaks but wisdom listens.
|250px|Knwledge speaks but wisdom listens.]]
Knwledge speaks but wisdom listens.
नाम यश् कुमार
जन्मनाम यश् कुमार
लिंग पुरुष्
जन्म तिथि २८ दिसंबर १९९७
जन्म स्थान दोम्बिवली
निवास स्थान बेंगलुरु
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्रः
शिक्षा बि.कोम
महाविद्यालय जैन कोलेज, जे.सि रोड
विश्वविद्यालय क्राइस्ट वर्श्विद्यालये, बेंगलुरू
उच्च माध्यामिक विद्यालय सेंट जोसेफ़ इन्डियन हाई स्कूल
शौक, पसंद, और आस्था
शौक क्रिकेट खेलना,किताबे पढना
धर्म जैन्
राजनीती स्वतंत्र
चलचित्र तथा प्रस्तुति मनोरंजनाय
रुचियाँ

पदाई




जन्म: २८ दिसंबर १९९७

पढाई: उपलब्धियाँ हमें जीवन में आगे बढने का हौसला देती है। मैने नौंवी कक्षा तक सेंट जोसेफ विद्यालय में पढाई की और मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं दसवीं की परिक्षा प्राइवेट संस्था से पूर्ण करुँ, इसलिये मैने नौंवी की परिक्षा के तुर्ंत बाद एन.आई.ओ.एस नामक एक प्राइवेट संस्था से एक माह में अपने बलबुते पर दसवीं की परिक्षा की पढाई करके परिक्षा सफलता पूर्वक प्रथम क्षेणी में उत्तीर्ण की और में इसे अपनी श्रेष्ठ उपलब्धि मानता हूँ। फिर मैने जैन कोलेज मैं ग्यारहवीं और बारहवीं कि पढाई की और उसी दौरान मैंने कोमर्स वीक नामक एक प्र्तियोगिता को आयोजित किया जिसमें मुझे सफलता मिली। और मैंने बारहवीं कक्षा को भी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण करके क्राइस्ट युनिवर्सिटी में बि.कोम के लिये दाखिला लिया।

उद्देश्य के बिना हम जीवन मैं कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं। मेरा उद्देश्य बि.कॉम को अच्छे अंको से पूर्ण करने के साथ-साथ कम्पनी सेक्रेटरी (सि.एस) की डिग्री को हासिल करना हैं जिसके लिये मैं हर समभव प्रयास कर रहा हूँ। मैं अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिये लगन, निष्ठा व आत्म विश्वास से अपनी मंजिल की ओर आगे बढ रहा हूँ।

शौक: क्रिकेट खेलना, किताबे पडना, नयी जगहो पर घुमना आदि।