यह रोहित रावत की वार्ताओं का पुरालेख पृष्ठ है। नवीनतम वार्ताओं के लिए यहाँ देखें

नमस्कार रोहित जी। उपरोक्त पृष्ठ एक बहुविकल्पी REDIRECTOR है। मैने दो कडीयां जोड दी है। आप चाहे तो अन्य विकल्प भी जोड सकते है। --गुंजन वर्मासंदेश ०६:२७, २७ जुलाई २०१० (UTC)

रोहित जी , मंदाकिनी नदी पर एक नया लेख बनाया है। बाद मे पता चला की आपने इस ही नाम के एक लेख को कुछ दिन पूर्व हटाया था। क्या कोई लेख इस विषय पर पहले से ही उपस्थित है। मुझे ढुंढने पर तो नही मिला। मैने उपरोक्त बहुविकल्पी REDIRECTOR पर मंदाकिनी नदी की कडी जोड दि है। --गुंजन वर्मासंदेश ०५:४५, २८ जुलाई २०१० (UTC)

धन्यवाद रोहित जी। वैसे अभी दो मन्दाकिनी बची है। एक मध्य प्रदेश के सतना जिले मे बहने वाली मन्दाकिनी नदी जिस पर चित्रकूट के घाट स्थित है और जिसका विवरण रामायण मे भी मिलता है। यह दोहा राम चरित मानस से है

यहाँ भरतु सब सहित सुहाए, मंदाकिनी पुनीत नहाए,
सरित समीप राखि सब लोगा, मागि मातु गुर सचिव नियोगा।

दुसरा आकाशगंगा का नाम भी मंदाकिनी है। अगर आप को समय मिले तो इन दोनो लएखो को भी जोडा जा सकता है। --गुंजन वर्मासंदेश ०७:२९, २८ जुलाई २०१० (UTC)

समाचार चित्र

नमस्ते रोहित जी! यदि चित्र बदलने का काम आप नियमित रूप से कर सकें तो बहुत बढ़िया होगा। कौन सा चित्र यह भी आपको ही तैय करना होगा। बस उसका किसी समाचार से संबंध होना चाहिए। अनिरुद्ध  वार्ता  १८:५३, २८ जुलाई २०१० (UTC)

वार्ता:मलयालम भाषा

Please see वार्ता:मलयालम भाषा --Vssun १५:४२, २९ जुलाई २०१० (UTC)

Hi Rohit, thanks for updates. I've added comments on the same talkpage. And I am putting your hiwiki talklink to your userpage at mlwiki for our convenience (hope you don't mind) --Vssun १५:१२, ३० जुलाई २०१० (UTC)

नयी लुक

जी हाँ यह बीटा लुक दरसल वेक्टर थीम है बस कुछ संपादन उपकरनो को छोडकर। अंग्रेजी विकि पर यह थीम १ अप्रेल से लागु हुई थी और अब हिन्दी विकि सहित समस्त विकियों पर यह थीम १ सितम्बर से लागु हो जायेगी। अतः इस थीम का अभ्यास रखे। इसके लिये मेरी वरीयताएँ में जाकर शक्लोसूरत पर क्लिक करके vector theme चुने-- Mayur(TalkEmail)  १६:३७, १३ अगस्त २०१० (UTC)

रोहित जी कृपया उपरोक्त पन्ने को डिलीट कर दें। इसमें कुछ नहीं है, मुझे एक अन्य पन्ने को इस पर पुनर्निर्देशित करना है। दरअसल नाम देते वक्त पूरा टाइप करने से पहले ही सेव बटन दबने से ये गड़बड़ हो गयी।-- श्रीश e-पण्डित  वार्ता  ०८:४०, १४ अगस्त २०१० (UTC)

कृपया विशेष सदस्यता हेतु वोट करें

रोहित जी, मैंने विशिष्ट सदस्यता हेतु आवेदन किया है, कृपया आपको जैसा भी उचित लगे वोट करें।-- श्रीश e-पण्डित  वार्ता  १२:०३, १५ अगस्त २०१० (UTC)

निर्वाचित लेख सितम्बर

रोहित जी नमस्कार, १ सितम्बर से उत्तराखण्ड को निर्वाचित लेख बनाने का विचार है अतः कृपया इस लेख की समस्त लाल कड़ियों को तब तक नीला कर ले बाकि इस लेख बहुत अच्छा एवं शुद्ध है-- Mayur(TalkEmail)  १५:२६, १५ अगस्त २०१० (UTC)

नया विभाग

रोहित रावत जी नमस्कार! हिन्दी विकि को साफ्ट्वेयर एवं टुल्स स्तर पर और अधिक उन्नत बनाने एवं आने वाली बीटा थीम को भी पूरी तरह से कार्यशील बनाने हेतु मैनें अपना प्रशासक पद हेतु नामांकन किया है कृपया अपना मत विकिपीडिया:प्रबन्धक पद के लिये निवेदन पर अपना मत दें-- Mayur(TalkEmail) 

नमस्कार

मै मराठी विकिपीडिया का सदस्य तथा मराठी विकिक्वोट का Sysop हूं। मुझे पंछीओ मे विशेष रुची है, मैने मराठी विकिपर श्रेणी पक्षी में विभिन्न पंछीयो पर लेख संपादीत किये है तथा कुछ के आवाज भी upload किये है। मै उन्ही लेखो की तरह हिंदी विकिपर भी लेख संपादीत करना चाहता हूं। मेरे साथ दिक्कत यह है की मै अच्छे और प्रमाण हिंदी मे लिखना नही जानता। क्या आप इस विषय मे मेरी सहाय्यता कर सकते है? या आप मराठी मे लिखे कुछ लेखो को हिंदी मे ला सकते है। उदाहरण के लिये http://mr.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%B2_%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%80 यह देखे, इस लेख मे भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतो के पंछीयो पर मात्र संक्षेप मे ही लि़खा गया है। कुछ इसी तरह के लेख हिंदी मे आसानी से लाये जा सकते है। कृपया मेरी हिंदी को नजरंदाज करे, मुझे क्षमा करे। आपका जवाब http://mr.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%9A%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9A%E0%A4%BE:Gypsypkd यहां लिखे। (पहले हुई गलती को सुधार दिया है) Gypsypkd ०७:४०, १९ अगस्त २०१० (UTC)

रोमन-से-देवनागरी

रोहित जी नमस्कार कई दिनों से इस नयी वेक्टर थीम के लिये पुरानी थीम के अनुसार "रोमन-से-देवनागरी" चेक बाक्स बनाने में व्यस्त था इस में काफि समय लग गया। क्या अब इसे वर्तमान थीम पर लागु कर दिया जाये तांकि नये एवं अनामक सदस्य असानी से इसका प्रयोग कर सके-- Mayur(TalkEmail) 

वार्ता

रोहित जी यदि सम्भव हो तो आप कुछ समय के लिये विकि पर उपलब्ध लाइव चैट पर आ जायें ,मुझे कुछ अन्य महत्त्वपुर्ण विषयों के बारे में भी चर्चा करनी है आपसे-- Mayur(TalkEmail)  ०६:५८, १० सितंबर २०१० (UTC)

बधाई

रोहित जी उत्तराखण्ड के निर्वाचित लेख बनने पर आपको हार्दिक बधाई, सचमुच आपका कार्य अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी है-- Mayur(TalkEmail)  १८:३४, १२ सितंबर २०१० (UTC)

                    बधाई                    बधाई                    बधाई
रोहित जी की मेहनत रंग लायी,
उत्तराखण्ड की चमक ने मुखपृष्ठ की रौनक बढ़ायी,
अब किस लेख के निर्वाचन की है तैयारी भाई॥
-- प्रशा:आशीष भटनागर  वार्ता  १२:४८, १३ सितंबर २०१० (UTC)

रोहित जी नमस्कार, मैंने प्रबन्धक के अस्थायी पद हेतु आवेदन किया है। कृपया आपको जैसा उचित लगे वोट करें।-- श्रीश e-पण्डित  वार्ता  १७:४५, १२ सितंबर २०१० (UTC)

विभिन्न सदस्यताओं हेतु नीतियाँ

रोहित जी अन्य सभी विकि प्रोजेक्ट्स की तरह हिन्दी विकि प‍र भी स्वयं की बनायी नीतियाँ होनी चाहिये, इसके लिये मैने यह कार्य शुरु कर दिया है। इस संदर्भ में मैंने पहले विभिन्न सदस्यताओं हेतु उनके आवेदन पृष्ठ पर नीतियाँ बनायी है जो मूलत: कुछ भारतीय एवं अन्य भाषाओं के विकिस से ली गयी है। आप को यदि इसमें कुछ संशोधन करना है तो अवश्य करे क्योंकि समस्त अति सक्रिय सदस्यों के समर्थन के बाद ही यह नीतियाँ लागु की जा सकती है-- Mayur(TalkEmail)  १६:००, १३ सितंबर २०१० (UTC)

रोहित जी नमस्कार, आपने वार्ता शीर्षक साँचे में "विकिपीडिया:चौपाल" की जगह "विक्षनरी:चौपाल" का लिंक दे दिया था, परन्तु मेरे विचार से हमें हिन्दी विकि चौपाल का लिंक ही देना चाहिये, अतः मैनें इसे पुनः परिवर्तित कर दिया है। यदि इसके पीछे कोई प्रयोग का उद्देश्य हो तो आप वापिस परिवर्तित कर सकते है। आपको दी असुविधा के लिये मैं क्षमा चाहूँगा-- Mayur(TalkEmail)  १८:२४, १५ सितंबर २०१० (UTC)

विकिपीडिया:निर्वाचित लेख उम्मीदवार पृष्ठ पर अकबर को निर्वाचित करने का प्रस्ताव किया गया है। आपका समर्थन/सुझाव/मत अपेक्षित है। कृपया शीघ्रातिशीघ्र क्रिया करें। सधन्यवाद : -- प्रशा:आशीष भटनागर  वार्ता  १२:३४, २६ सितंबर २०१० (UTC)

अन्तर्राष्ट्रिय लिखने में होने वाली त्रुटि

रोहित जी वैसे मैने अब यह वाली समस्या पूर्णत ही दूर कर दी है। कृपया अपने संगणक की कैशे खाली करके अन्तर्राष्ट्रीय लिखे, अबसे बिना किसी मुश्किल के यह लिख पायेंगे। दरसल कई दिनों से कई टुल्स एवं फिल्टर इन्सटाल करने की वजह से मेरे पास समय का अभाव था। परन्तु अब यह समस्या हमेशा के लिये दूर कर दी गयी है-- Mayur(TalkEmail)  १५:१९, २७ सितंबर २०१० (UTC)

आपका ईमेल पता

रोहित जी कृपया अपना ईमेल पता मुझे भेजें। कुछ कार्यों हेतु आवश्यकता है।-- श्रीश e-पण्डित  वार्ता  ००:५१, २९ सितंबर २०१० (UTC)

रोहित जी नमस्कार, समस्त विकियों की तरह हिन्दी विकि पर भी कुछ नीतियाँ होनी चाहिये ताँकि विकि के समस्त कार्य निर्विवादित एवं सुचारु तरीके से चलते रहे। इसके लिये विकिनीतियाँ पर कुछ नीतियों का निर्माण किया गया है। कृपया इनको लागु करने के लिये अपना समर्थन यहाँ देंवे-- Mayur(TalkEmail)  ०६:४६, ३ अक्तूबर २०१० (UTC)

विक्शनरी प्रबंधक

हिंदी विकिपीडियाकी रोमन-से-देवनागरी लेखन सुविधा मे किए हाल के बदलांवोको एक महिना होतेही हम हिंदी विक्शनरीपर ले जाएंगे। एक महिना इस लिए की विक्शनरीमे उपयोग करने वाले सदस्योंकी संख्या कम तो सुचना एवं दुरूस्त करना भी कम होता है।
आप विक्शनरी के प्रचालक बनना चाहते है तो स्वागत हि है। मेरा व्यक्तीगत मत तो यही है की सारे भारतीय विकिपीडियइ भाषाओंएसे हिंदी विक्शनरी मे योगदान एवं प्रबंधक आने चाहिए तोही हिंदी भाषा सही रूपसे संपर्क भाषाकेरूप मे संपन्न हो सकेगी।
मगर आपको प्रचालक बनाना मेरे अकेले बसकी बात नही है आपके प्रचालक अधिकार का प्रस्ताव हिंदी विक्शनरी पर रखीए मै आपओ अवश्य समर्थन दुंगा , मगर साथही आपको हिंदी विकिपीडियाके सदुसरे संपादकोकाभी समर्थन हिंदी विक्शनरीपर आकर प्राप्त करना अपेक्षीत है।
मगर क्या ये हिंदी विक्शनरीके विकासके लिए काफी है ,हिंदी विक्शनरी मे महत्वपूर्ण बदल करने के पहिले मेरा मानना ये है की हिंदी विक्शनरी को संपादको की कमी नही पडेगी मगर विक्शनरी संकल्पना का स्वरूप हिंदी विकिपीडियनोको ठिकसे नही है तो उसे एक सही रूप्मे ढालना मुष्किल होगा इसलिए मेरा मानना तो यही रहेगाकी आप अंग्रेजी भाषा विक्शनरी परभी महत्वपूर्ण योगदान दे तो वंहाकी अच्छी चिजे आपको हिंदी विक्शन्रीमे लाने आएगी, अंग्रेजी विक्शनरी के कुछ सहायता पन्ने और हिंदी विकिपीडियाके सहाय्यता पन्ने हिंदी विक्शनरीपे लाने को प्राधान्यता देंनेके बारे मे सोचे। साथ साथही हिंदी विकिपीडियन्स को हिंदी भाषाई विकिपीडिया एअं विक्शनरी के सही विकासकेलिए हिंदी भाषा व्याकरण, भाषाशास्त्र अवं तुलनात्मक भाषा शास्त्रमे लेखन योगदान करने की काफी महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

Mahitgar ०७:०४, ७ अक्तूबर २०१० (UTC)

आपेरा संबन्धित

रोहित जी अब आप फिर से आपेरा पर काम कर सकते है इसकी समस्याएँ सुलझा दी गयी है। हाँ हमारी नयी देवनागरी स्क्रिप्ट में कोई और कमी या अन्य सुझाव हो तो अवश्य मार्गदर्शन करे। शुभकामनाएँ-- Mayur(TalkEmail)  १३:३६, १३ अक्तूबर २०१० (UTC)

The Hindu Wikisource

Hi! Honorable administrators of the Hindu Wikipedia! Sorry for writing in English, I don't know the Hindu language. The Hindu test-Wikisource is pretty big, so, it needs to be a normal Wikisource, not a part of the Old Wikisource. Please, help in creation of the independent Hindu Wikisource! The Request for opening the Hindu Wikisource is here, also it needs to translate these messages. Thank you very much for your attention to this problem and, please, ask wikipedians of the Hindu Wikipedia, who can help you in the creation! --Andrijko Z. १३:४६, ९ जनवरी २०११ (UTC)

हिन्दी विकिक्षनरी

रोहित जी नमस्कार कृपया हिन्दी विकि पर देवनागरी टंकन की सुविधा डालने के लिये मुझे वहाँ प्रबंधन अधिकार की आवश्यकता है अत: अपना मत कृपया इस पृष्ठ पर देंवे, धन्यवाद-- Mayur(TalkEmail)  ०५:१९, २ फ़रवरी २०११ (UTC)

समर्थन

रोहित जी मैनें hi.wiktionary में आपका समर्थन किया क्यों कि वहाँ पर देवनागरी लिखने के औजार तैयार करने की आवश्यकता है। ।-भवानी गौतम ०२:०५, २ फ़रवरी २०११ (UTC)

समर्थन

रोहित जी नेपाली विकिपीडिया में प्रबन्धक के रुप में हूँ और नेपाली विक्सनरी और नेपाली विकिबुक्स मे लिपि की समस्या है इसलिए मैने प्रबन्धक के लिए निवेदन दिया है यदि आप चाहते है मुझे यहाँ और यहाँ पर जाकर समर्थ दे सकते हैं।-- भवानी गौतम १०:२८, २ फ़रवरी २०११ (UTC)

हिन्दी विकिक्वोट एवं हिन्दी विकिबुक्स

रोहित जी नमस्कार, कृपया इन दोनों विकि प्रोजेक्ट्स में देवनागरी टंकन एवं कुछ आवशयक कार्य करने हेतु यहाँ एवं यहाँ मेरे प्रबंधन प्रस्ताव पर अपना समर्थन देंवे, अभी तक यह प्रोजेक्ट्स सक्रिय नहीं हुए है और यदि जल्द ही सक्रिय न हुए तो इन्हे बन्द भी किया जा सकता है-- Mayur(TalkEmail)  १७:५२, २ फ़रवरी २०११ (UTC)

Need Help to Edit article

Hello, I'm from Chile and I need to edit this following stub-article saved in my userpage [1] because i can't edit articles in Hindi Wikipedia and i don't know why, if you can, i thank you very much, bye. --X4v13r3 ०७:०७, २३ मार्च २०११ (UTC)

इसकी वजह क्या हुई?

रोहित भाई, आपने हिंद महाद्वीप को बदलकर भारतीय महाद्वीप कर दिया. चलिए कोई बात नहीं. लेकिन आपने दो चीजें और कीं जिससे आपत्ति है -

  • हिंद महाद्वीप को अनुप्रेषित नहीं किया.
  • बर्र-ए-सग़ीर का नाम ही उड़ा डाला.

यह दोनों नाम हिंदी की पुरानी किताबों में आम मिलते हैं और हिंदी पढ़ने वालों को इन्हें जानना चाहिए. मुझे इनको उड़ा देने की वजह समझ नहीं आई. मेहरबानी कर के समझाएँगे? धन्यवाद. --Hunnjazal ०६:१४, २५ मार्च २०११ (UTC)

आपने कहा के "भारतीय उपमहाद्वीप कोई पाकिस्तान से सम्बन्धित नहीं है." इसको पढ़ कर मेरा अनायास जवाब था - "हैं???" माना आप ज्ञानी-ध्यानी व्यक्ति हैं लेकिन अगर पाकिस्तान भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित नहीं तो कहाँ है? दूसरी बात यह के आपने मेरा पूरा प्रश्न संभवतः ध्यान से नहीं पढ़ा. में यह नहीं कह रहा के यह नाम भारतीय उपमहाद्वीप से अधिक प्रचलित हैं. केवल इतना कह रहा हूँ के पुरानी किताबों में यह अक्सर मिलते हैं. उस ज़माने में "हिंद महासागर" जैसे ही नाम बनाये जाते थे. ख़ुद हिंदी का नाम भी "हिंदी" उसी चक्कर मैं पड़ा है. हिंदी बोलने वाले यूनानी टेलिविज़न ज़रूर नहीं देखते लेकिन उर्दू टेलिविज़न और रेडियो पर ख़बरें आराम से सुनते हैं. अगर यहाँ ये जानकारी होगी के उर्दू में इसे बर्र-ए-सग़ीर और अंग्रेजी में इसे इंडियन सबकांटीनेंट कहते हैं तो क्या अनर्थ हो जाएगा? मैं एक और बात कहना चाहता हूँ, देखिये - हिंदी विकिपीडिया में लगभग ९०,००० लेख हैं जबकि फ़ारसी में १२०,००० और इतालियन में ७८६,००० हैं. इन भाषायों के बोलने वाले हिंदी की तुलना में मुट्ठी-भर हैं. तो फिर ऐसा क्यों हैं जबकि हर व्यक्ति का अपनी मातृभाषा से प्राकृतिक लगाव होता है? मेरे विचार से एक बहुत बड़ी वजह है के भाषा की शुद्धता का चक्कर हिंदी के गले में फन्दा बना हुआ है. लिखने वाले के लिए लिखना मुश्किल, पढ़ने वाले के लिए पढ़ना मुश्किल, सुनने वाले के लिए समझना मुश्किल. मैंने मेहनत कर के नया लेख आरम्भ किया - आपने मुझसे बिना बात करे उसे बदल डाला. अब मैं उसमे कुछ जानकारी डालना चाहता हूँ और शुद्धता के चक्कर में आप मुझे रोक रहे हैं. अंग्रेजी में ३६ लाख लेख हैं. मैं हिंदी के लेखों की गिनती पर काफ़ी अरसे से नज़रे गाढ़े हुए हूँ. दिसम्बर में हिंदी में लगभग ६०,००० लेख थे - यानि नए लेखों की गति है हर तीन मास में लगभग २०,००० और साल में ८०,०००. चलिए साल के एक लाख ही लगा लीजिये. इसी रफ़्तार से चले तो अंग्रेजी तक पहुँचते पैंतीस साल लग जाएँगे! मैं यहाँ उत्साह के साथ हाथ बटाने आया था. आप मुझे निराश कर रहे हैं. --Hunnjazal ०७:१९, २५ मार्च २०११ (UTC)

रोहित जी, हर समय की अपनी चुनौती, अपनी मांग, अपनी ज़रुरत होती है. जो बढ़कर उसे अपनाता है और अपनी चुनौतियों से मित्रता करता है, वही उभरता है.

  • अगर हिंदी इतनी कमज़ोर चीज़ होती के विशुद्धि से मर जाती, तो अँगरेज़ वग़ैराह मिलके उसको कब का मार डालते. किसी पहलवान को आप जकड़ लें और कहें के "भाई तू बीमार है, तेरा इलाज करना है" और उसे ज़बरदस्ती दवाइयाँ खिलाएं तो वह वास्तव में बीमार पड़ जाएगा. हिंदी फ़िल्में करोड़ों लोग देखते हैं. हिंदी गाने करोड़ों लोग सुनते हैं. अंग्रेज़ी से घिर कर भी लोग ऐसा करते हैं. आपकी राए क्या है - अगर उन्हें अपनी भाषा से प्रेम नहीं तो ऐसा लोग क्यों करते हैं? मुझमें हिंदी लेख लिखने का उत्साह कहाँ से आया?
  • हिंदी विकी की कमज़ोरी की एक बड़ी वजह ये है के ये रोज़मर्रा की हिंदी से बहुत ज़्यादा दूर है. साधारण हिंदी बोलेंगे तो बहुत लोग आयेंगे - वरना कृषि दर्शन कितना दिलचस्प है ये तो आपने देखा ही होगा.
  • उर्दू के बारे में आपने बिलकुल सही कहा. वहां प्रचलित विचारधारा शुद्धता पर बहुत जोर देती है. इसलिए वहां भी काम ठप्प है. उर्दू विकी में कुल मिलकर १६,५०० लेख हैं. आप के लिए क्या वहां की रिवायत मार्गदर्शक है? अंग्रेज़ी विकी मार्गदर्शक क्यों नहीं है?
  • अंग्रेज़ी वाले दूसरी भाषाओँ के शब्द तेज़ी से और बेझिझक अपना लेते हैं. pyjamas, kanban, schwa, yoga, kismet, karma, shampoo, harakiri, jihad - ये सब के सब अब अंग्रेज़ी के ही शब्द माने जाते हैं. विकी (wiki) शब्द ख़ुद हवाईयन भाषा का शब्द था जो अब अंग्रेज़ी का बन चुका है. आप की नज़र में क्या यह अंग्रेज़ी का नुक़सान हुआ है? हज़ारों या शायद लाखों अंग्रेज़ी विकी लेख हैं जिनमे हिंदी, अरबी, तिब्बती, चीनी, जापानी के शब्द शामिल हैं - मैंने कभी इसपर कोई ऊंची आवाज़ में ऐतराज़ उठता नहीं देखा. पाकिस्तान भारतीय उपमहाद्वीप में आता है, और पुरानी हिंदी पुस्तकों में भी बर्र-ए-सग़ीर-ए-हिंद का नाम लिया जाता था. अगर यह बात हिंदी पढ़ने वालों को पता चल जाये तो इसकी हानि बताएँ. मैंने ये तो नहीं कहा के हर चीज़ का उर्दू अनुवाद होना चाहिए तो आप मेरी इतनी सी बात को खैंच कर इतना दूर कहाँ ले जा रहें हैं? क्या आप मेरे भारतीय उपमहाद्वीप के "अन्य नामों" वाले खंड में यह नाम लिखने पर सहमति देंगे?
  • उत्तमता और शुद्धता दो बिलकुल अलग चीजें होती हैं. दूध में शुद्धता ही उत्तमता है. लेकिन खाना खाने बैठेंगे तो पांच तरह की चीजें हो तभी मज़ा आता है. अगर कहेंगे के "यार आज बिलकुल शुद्ध खाना बना है - सिर्फ बैंगन ही बैंगन है, मज़े करो!" तो समझ लें के कितने ही लोग उसे पसंद करेंगे. आलू को भारत आये शायद तीन सौ साल भी पूरे नहीं हुए हैं. आप भारतीय खाने से आलू के परांठे उड़ाना चाहेंगे? जापानी लोग खुलकर दूसरो के ज्ञान और शब्दों को अपनाते हैं - इसी से वहां उत्तमता आती है. कारख़ानों में उनकी उत्तमता की सोच एक अमेरिकी से लेकर शुरू हुई (en:W. Edwards Deming - इतालवी में अनुवादित है, लेकिन हिंदी में नहीं). उत्तमता की सोच कहती है के हर मनुष्य को अच्छी सोच आ सकती है - जहाँ उत्तमता दिखे उसे बेझिझक होकर अपनाओ. हिंदी गाने उत्तम हैं - क्योंकि उन्हें जहाँ से जिस प्रकार का संगीत पसंद आ जाए, उसे मिश्रित कर लेते हैं. अरबी, चीनी, पश्चातीय - हर तरह की धुन आपको हिंदी गानों में मिलेगी. क्या इस से हिंदी गाने तबाह हो गए? जी नहीं. जीतने वालों की विचारधारा यही होती है. आपने आदत की बात की - में इस से पूरा सहमत हूँ. निडर होकर सब कुछ देखना, सब से दिल खोलकर हाथ मिलाना, ज्ञान और सत्य कहीं से भी आए उस से कभी मुंह न मोड़ना, हर परिस्थिति में उत्तम तत्वों को अपनाना और जो सबसे आगे हो उस से दोस्ताना लहजे में पंजा लड़ाकर उसे अपने भक्ष्य में करने की जुर्रत/ख्वाहिश रखना - यही उत्तमता की आदत है.
  • अंग्रेज़ी विकी सब से आगे है. करोड़ों लोग हिंदी बोलते-लिखते-पढ़ते हैं (मैं एक क्षण को भी नहीं मानता के उन्हें हिंदी से प्रेम नहीं). आपका क्या प्लान है? पहले समाज सुधार करेंगे और फिर उनके बराबर पहुंचेंगे या उसे से तेज़ भी कोई रास्ता है?
  • आपने मुझ से विराम की बात की. मैं आप से नम्रता से पूछना चाहता हूँ के अगर हिंदी में लेख ही नहीं होंगे तो विराम लेकर हम क्या कीर्तन गायेंगे? मैं google transliterate का प्रयोग करता हूँ क्योंकि उसमे सबसे जल्दी हिंदी लिखी जा सकती है. वो बिन्दुओं का विराम नहीं बनाता. आप मेरे पुराने लेख देखिये, सब जगह विराम ही थे. फिर मैंने सोचा - इस पर मैं समय क्यों बरबाद कर रहा हूँ? समय की मांग है के जितने लेख हो सके बनाऊं. वैसे भी काफी हिंदी पत्रिकाओं में भी मैंने बिंदु का प्रयोग देखा है - आजतक और बीबीसी और शायद सहारा तो करते ही हैं. मैं मानता हूँ के विराम ज़्यादा ठीक है, पर दसियों चीजें करने को हैं: सन्दर्भ तक डालने की तो फ़ुर्सत नहीं है, तो विरामों पर समय लगाऊं? आप मेरे अंग्रेज़ी के लेख देखिये - कभी बिना सन्दर्भ के दो पंक्तियाँ भी नहीं लिखता.

इतने लम्बे भाषण के लिए क्षमा. मुझे पूरा एहसास है के मैंने हिंदी विकी में गिनती के लेख लिखें हैं और आप यहाँ बरसों से अग्रसर हैं. अगर मैं आप से उलझता ही रहा तो, मेरा मदद करना तो दूर, आप को भी नए लेख लिखने के अच्छे काम से रोकता रहूँगा. अंग्रेज़ी में कहतें हैं "lead, follow, or get out of the way" - अगर मेरे लिखे पर आपको ऐतराज़ ही रहेगा तो "lead" करने से तो रहा, पूर्णतः शुद्ध होकर "follow" करना भी मेरे लिए कठिन है क्योंकि ज़ाहिर है के मेरे लिखे में थोड़ा तो मेरा तरीक़ा झलकेगा ही. तो बचा क्या? अगर आप कोई राह बताएँ तो बताएँ वरना सलाम ठोक के अपने रस्ते जाता हूँ, कहा सुना माफ़ कीजियेगा. --Hunnjazal २३:५९, २५ मार्च २०११ (UTC)

रोहित जी, आपके और मेरे दृष्टिकोण में फ़ासला है (जैसे राजस्थानी में बोलते है "घणो फ़ासलो"), परन्तु आप के लहजे और इतने लम्बे अरसे से हिंदी के लिए समर्पित अनथक और निःस्वार्थ कार्य की मैं प्रशंसा ही कर सकता हूँ. चलिए आगे बढ़ते हैं और मैं हिंदी विकी में अपना छोटा-सा योगदान जारी रखता हूँ. मैं ने पहले भी माना था के मैं यहाँ नवागंतुक हूँ तो मुझ से बहुत सी ग़लतियों की उम्मीद रखियेगा :-) --Hunnjazal ०१:२९, २७ मार्च २०११ (UTC)

मिल जुल कर

चलिए मिल कर कुछ करते हैं.Dinesh smita ११:२६, २१ अप्रैल २०११ (UTC)

रोहित जी मेरे संदेश से मेरा आशय किसी ऐसे लेख को मिल जुल कर बनाने से था जिसे आप बनाना चाहते हों और उस में आपको किसी की मदद की आवशयकता हो।Dinesh smita ०९:२०, २२ अप्रैल २०११ (UTC)

सम्मान

  निरंतर गतिशील बार्न स्टार
हिन्दी विकिपीडीया में पिछ्ले २ वर्षों से निरंतर कार्यशील रहने तथा अथक परिश्रम इस परियोजना को आगे बढा़ने के उपलक्ष में मैं आपकों यह बार्न स्टार भेंट करता हूँ एवं आशा करता हूँ कि आप हिन्दी विकि की गरिमा को बढाने में हमेशा अपना योगदान देत रहेंगे--Mayur (talk•Email) १५:५८, ७ मई २०११ (UTC)

ऍ का स्वर

नमस्ते रोहित जी! आपने बिलकुल ठीक भांप लिया। ऍ का बिलकुल यही प्रयोग है। ध्वनात्मक दृष्टि से यह ए और ऐ के बीच की एक ध्वनी है। फ़्रांसिसी भाषा में इन्हें é (ए), ê (ऍ) और è (ऐ) लिखा जाता है - ê का चिन्ह बाकी दोनों चिन्हों को मिलाकर बनाया गया था ताकि यह बात स्पष्ट हो के यह उन दोनों के बीच का स्वर है। इस स्वर का प्रयोग हिन्दी के मूल शब्दों में भी है लेकिन हम इसे प्रथानुसार लिखते नहीं। जैसे की "कहना" को हिन्दी में "कॅहना" उच्चारित करते हैं। यह बात प्रथानुसार ठीक है (हर लिपि के प्रयोग में प्रथाएँ तो होती ही हैं), लेकिन हम चाहे तो देवनागरी इस स्वर को लिखने में पूर्णतः सक्षम है और जहाँ इसके विपरीत प्रथा न हो वहाँ इसका प्रयोग अनुकूल लगता है। मैं कई दिनों से सोच रहा हूँ के अ॰ध॰व॰ के लेख को थोड़ा विस्तृत करूँ ताकि वहाँ यह सब आ जाए। अंग्रेज़ी की तुलना में हमें देवनागरी के ध्वनात्मक होने की बहुत ही बड़ी सुविधा है। --Hunnjazal १६:१७, १८ मई २०११ (UTC)

यह देखें

कृपया यहाँ पर चर्चा करें भवानी गौतम ०४:४८, २१ मई २०११ (UTC)

Kalita

Namaskar! Would it be possible to translate in Hindi this article about this important Indian journalist (preserving references)? [2] Thanks!

Amiens984 (वार्ता)

Arvind_Iyengar

रोहित जी मेरे वार्ता पृष्ठ पर इस सदस्य को अवरोधित करने के संदर्भ में विकिमीडिया स्टीवर्ड्स की तरफ से शिकायत आयी है, कृपया आप कारण बता सकते है कि आपने इस सदस्य को क्यों अवरोधित किया, मैनें इस सदस्य के योगदान देखें तो मुझे ऐसा कुछ भी उत्त्पात नजर नहीं आया।कृपया इसे स्पष्ट करे--Mayur (talk•Email) 14:01, 10 जुलाई 2011 (UTC)उत्तर दें

A barnstar for you!

  The Admin's Barnstar
हिन्दी विकिपीडिया और विकिशब्दकोश पर एक प्रबंधक के रूप में अमूल्य योगदान देने पर वैभव जैन और पूरी हिन्दी विकिपीडिया समाज की और से भेट। ♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 09:10, 17 जुलाई 2011 (UTC)उत्तर दें

Sir Nicholas de Mimsy-Porpington

कृपया हिन्दी विकिशब्कोश से Sir Nicholas de Mimsy-Porpington के प्रबंधक आधिकार हटा दे, वह नवम्बर 2007 से निष्क्रिय है। ♛♚★Vaibhav Jain★♚♛ Talk Email 09:33, 24 जुलाई 2011 (UTC)उत्तर दें

सदस्य "रोहित रावत/पुरालेख०२" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ