अवरोध समापन हेतु आवेदन।

संपादित करें

@SM7: महोदय, आपने अपना ग़ुस्सा निकालने के लिए, मुझपर 6 सितंबर तक का जो अवरोध चढाया है, उसे कृपया समाप्त कर दें। मुझे बड़ी दिक़्क़तों का सामना करना पद रहा है। पहले आपने सिर्फ़ एक दिन का प्रतिबंध लगाया था, लेकिन आपसे रहा नही गया, और आपने मुझे और प्रताड़ित करने हेतु प्रतिबंध लगा दिया। कृपया इस अवधि की समाप्त करें। आपसे विनम्र निवेदन हेतु यह आग्रह किया जाता है। उत्कर्ष555 (वार्ता) 06:44, 24 अगस्त 2021 (UTC)उत्तर दें