वह तापमान जिस पर गैस का आयतन और दाब शून्य हो जाता है , परम शून्य ताप कहलाता है। सैद्धांतिक रूप से यह न्यूनतम संभव ताप है । परम शून्य ताप केल्विन स्केल पर 0०K जबकि सेल्सियस स्केल पर -273.15 ℃ परिभाषित किया जाता है।