देवधा देवधा सुलतानगंज, भागलपुर, बिहार करहरिया पंचायत स्थित एक गाँव है। इस गांव में 03 वार्ड है। वार्ड नंबर 08 के वार्ड पार्षद सुभाष मंडल उर्फ गुड्डू मंडल, वार्ड नंबर 09 के वार्ड प्रवेश कुमार सिंह हैं, और वार्ड नंबर 10 के मनोज कुमार उर्फ मंजय सिंह है, और करहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी इसी गांव से चुनी गई हैं। जिसका नाम पूनम कुमारी जी हैं। मुखिया प्रतिनिधि श्री मुकेश कुमार उर्फ मंटू सिंह हैं। गांव का लोकल बाजार अशरगंज, शाहकुंड है। इस गांव का प्रखंड मुख्यालय सुल्तानगंज है, जो मुख्यालय से लगभग 15km है, और जिला मुख्यालय से लगभग 35km की दूरी पर है। इस पूरे इलाके में एक समय आतंक मचा चुके दो बदमाश घोलटा और पहला को इसी गांव में मारा गया था। यह गांव आम की खेती के लिए प्रसिद्ध है। यहां की मुख्य फसलें गेहूं, धान,चना,मसूर, और अभी हाल ही के दिनों में मूंग की खेती बड़े पैमाने पर लोग कर रहे हैं।

देवधा — गाँव —

देश-भारत राज्य-बिहार ज़िला-भागलपुर

मुखिया-श्रीमति पूनम कुमारी जनसंख्या•-घनत्व 3,000 लिंगानुपात-948 ♂/♀ साक्षरता•62% पुरुष•-75% महिला•-45% आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अंगिका क्षेत्रफल 5km कि.मी² विभिन्न कोड • पिनकोड • 813108,813201 • दूरभाष • +0641 • गाड़ियां • BR10

दार्शनिक स्थल ___________ जलाशंभु नाथ मंदिर दरदहा पोखर कोलादांर इत्यादि। यहां शिवरात्रि में बहुत ही भव्य मेला का आयोजन किया जाता है, जो की शिव पार्वती जी शादी के उपलक्ष्य में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, इस मेले की सबसे बड़ी खासियत ये है कि मेला शुरू होने से पहले कलश शोभा यात्रा निकाला जाता है जिसमे पूरे पंचायत के लोग हर्षो उल्लास के साथ लोग भाग लेते हैं, जो की अजगैबीनाथ धाम (सुल्तानगंज) से जल भरकर पैदल यात्रा कर जलाशंभूनाथ मंदिर में सभी देवी देवताओं को अर्पित करते हैंऔर इसी दिन से मेला आरंभ हो जाता है। मेला में आए सभी श्रद्धालु के मनोरंजन के लिए रात्रि में जागरण इत्यादि का समुचित व्यवस्था कमेटी के द्वारा किया जाता है।

     आपको हमारा लेखन अगर अच्छा लगा तो आप एक बार जरूर आएं मेरे गांव देवधाम घूमने को खास कर शिवरात्रि में हिंदू सभ्यता का अहसास होगा।
     सत्य की विजय हो,
     अधर्म का नाश हो।।
      ॐ नमः शिवाय: