ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये

संपादित करें

ब्लॉगर एक गूगल का ब्लॉगिंग पेटफ्रोम हैं। इसकी शुरुआत 23 अगस्त 1999 हुई थीं, जो आज भी अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा हैं। इस पर पेज बनाने के लिए आपको कुछ शर्तो को पूरा करना होता हैं। जिसमे ये कुछ शर्त हैं।

  • आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए,
  • आपको अपना खुद का ही वक्य होने चाहिए ,
  • यहाँ से एडसेंस के साथ आप पैसे भी कमा सकते है।

तो चलिए एक नया ब्लॉग बनाना सीख लेते है। blogger.com पर जाये और न्यू ब्लॉग क्रिएट पर क्लिक करे। अब आपको थीम चॉइस करने को बोला जायेगा , तो आप कोई भी एक थीम चूज कर ले। अब आपक ोनाम और डोमेन डालने को बोला जा रहा है , तो आप जो डोमेन डालना चाहते है ओ डाल कर आगे बड़े , बस अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार है। अब नई पोस्ट पर क्लिक कर , आप पोस्ट लिख सकते है।