बच्चों का पहला ऑनलाइन न्यूजपेपर

दुनिया भर में बच्चों के लिए वैसे तो कई वेबसाइट्स हैं लेकिन बालगुरु हिंदी का पहला ऑनलाइन न्यूजपेपर है। इसमें भारतीय बच्चों की अभिरुचि, नैतिक मूल्य और कौशल पर विशेष ध्यान दिया जाता है। दरअसल, बच्चों का यह पहला अपना अखबार है, जहां उनके मनोरंजन की सामग्री भर उपलब्ध नहीं है बल्कि संस्कृति, पर्यावरण और आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर मौजूद रहती है। हमारा मकसद परिवार, समाज और अपने देश के प्रति समर्पित और सक्षम भावी पीढ़ी तैयार करना है। अगर आप किसी भी तरह का रचनात्मक योगदान देना चाहें, तो आपका स्वागत है। बालगुरु को बच्चों से जुड़ी हर खबर, फोटो, वीडियो का इंतजार है। आप हमें info@balguru.com पर मेल कर सकते हैं। ताकि आपका काम दुनिया तक पहुंच सके। हमारा यह प्रयास भारत की नई पीढ़ी में रचनात्मकता लाने और देश के प्रति सकारात्मक योगदान देने और खुद के व्यक्तित्व का विकास करने के लिए है।

आपके स्कूल के होनहार बच्चे भी भविष्य में नए भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएंगे, ऐसा हमारा विश्वास है। लेकिन इसके लिए अभी से उन्हें तैयार करने की जरूरत है। इस दिशा में हमने एक छोटी परंतु सार्थक पहल की है। आपके स्कूल के बच्चे भी अपने कौशल और ज्ञान से यशस्वी बनें इसके लिए बालगुरु उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहता है। बालगुरु आपकी ओर से चुने गए बच्चों को रिपोर्टर बनने का एक सुनहरा अवसर देता है। ये बच्चे स्कूल की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के अलावा किसी भी रचनात्मक विषय पर लिखने के लिए स्वतंत्र है। अच्छी रचनाओं के लिए बालगुरु उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेगा।

आपसे निवेदन है कि स्कूल में रोज होने वाली प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को हमारी वेबसाइट http://www.balguru.com/ देखने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें बतायें कि उनके स्कूल की गतिविधियां न केवल देश बल्कि विदेशों में भी देखी और सुनी जा रही हैं। भवदीय बालगुरु टीम

सूचना संपादित करें

विकिपीडिया की नीतिओ के तहत आप सदस्य पृष्ठ का उपयोग प्रचार सामग्ी के लीए नही कर सकते है। पृष्ठ पर से सामग्री हटाइ गइ है। विकि. नितीओ का पालन न करने पर आपके उपर प्रतिबंध भी लग सकता है।--योगेश कवीश्वर (वार्ता) 04:30, 23 सितंबर 2015 (UTC)उत्तर दें