भुट्टाखान राणीगांव बाडमेर -सेड़वा पुलिस को मुखबिर ने सुचना दी की मांझी का तला कुन्दनपुरा का निवासी रहमान व अन्य साथी उसके द्वारा up से आए ऊंट तस्करो को ट्रक में निर्दयता पूर्वक ठुंस ठुंसकर ऊंटो को ट्रक में भराए जा रहे है बताया की इन ऊंटो को बेचने के लिए up लेजाया जा पुलिस ने मुखबिर की इतला पर कुन्दनपुरा फांटे पर पुलिस ने नाकाबंदी की उस दौरान एक ट्रक आता दिखाया दिया पुलिस ने ट्रक को रुकवाने की कोशिश की ट्रक चालक ने तेज गति से ट्रक चलाकर निकल गया पुलिस ने ट्रक चालक का पीछा कर ट्रक को रुकवाया पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली ट्रक में 16 ऊंट भरे हुए दिखे पुलिस ने ट्रक व तस्कर आरोपी को पुलिस थाने ले गई थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह कविया ने बताया की ट्रक तलाशी के दोरान ट्रक में 13 ऊंटनी व 3 ऊंटो ठूंस ठूंसकर भरे हुए थे आरोपी तस्कर अकबर पुत्र सुबन खां जाती मुसलमान निवासी अलवर व लिकायत अली पुत्र मुस्ताक अली निवासी बागवत up से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की यह हम up लेकर जा रहे है पुलिस ने दोनों ऊंट तस्करो को गिरफ्तार किया पुलिस ने जब ऊंट तस्करो से पूछा की का से ऊँटो को खरीदा तस्करो ने बताया की यह ऊंट रहमान खां मुसलमान निवासी मांझी का तला कुन्दनपुरा से उन्होंने खरीदा है पुलिस ने ऊंट बेचने वाले के वहा मोके से दबिश दी मगर ऊंट बेचने वाला मोके से फरार हो गया था