क्या मंत्रियों को अपने क्षेत्र के लोंगो को नौकरी के लिए अयोग्य घोषित करना सही है ? संपादित करें

नौकरियों से निकाले जाने के सवाल पर एक सांसद का जवाब! "लोंगो में योग्यता नही है इसलिए नौकरी से निकाला जा रहा है , नौकरियां तो बहुत है मगर लोंगो में योग्यता होनी चाहिए" मैं माननीय सांसद साहब से पूछना चाहता हूं कि अगर लोगों में योग्यता नही है तो आपको सांसद चुनकर सबसे बड़ी गलती की है ,क्योंकि फिर तो उनमें सांसद को चुनने की योग्यता भी नही होगी । जिस देश का लोहा पूरा नासा मानता है, जिस देश के लोगों की योग्यता पूरे विश्व मे मानी जाती है और उस देश का सांसद अगर ये कहे कि नौकरियां तो बहुत है मगर लोगों में योग्यता नही है , तो इससे बुरा ओर देश मे क्या हो सकता है । बहुत ही शर्म की बात है कि देश को ये माननीय किस दिशा में ले जा रहे है , शर्म आनी चाहिए इन लोगों को देश मे आर्थिक सुधार बेरोजगारी को खत्म करने के बजाय बेतुके बयान देते है और अपने ही क्षेत्र की जनता की योग्यता पर सवाल खड़ा करते है। ये लोकतंत्र की बहुत बड़ी तौहीन है इसको हमको समझना होगा , अब नही समझे तो कभी नही । मेरी बात को किसी पार्टी विशेष के चश्मे से नही देखे , सच्चाई को स्वीकार करे ,देश के मौजूदा हाल ये ही है ।

  1. दीपेंद्र लुनिवाल# Deependra Luniwal 1984 (वार्ता) 05:12, 27 सितंबर 2019 (UTC)उत्तर दें

सितंबर 2019 संपादित करें

  विकिपीडिया पर आपका स्वागत है। आपके योगदान के लिए धन्यवाद! हालाँकि विकिपीडिया पर योगदान देने के लिए सभी का स्वागत है, अन्य सदस्यों की भावनाओं का ख़याल रखना ज़रूरी है। संभव है कि अन्य सदस्य आपके बर्ताव से परेशान हों। हालाँकि शायद आपका इरादा अच्छा था, परन्तु याद रखें कि विकिपीडिया पर एक सकारात्मक वातावरण आवश्यक है। अतः आपसे निवेदन है कि कृपया अन्य सदस्यों के प्रति अपना बर्ताव ऐसा रखें जिससे किसी सदस्य को परेशानी न हो, व ठेस न पहुँचे। धन्यवाद। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 04:27, 30 सितंबर 2019 (UTC)उत्तर दें