Khushal Meena (जन्म : 12 अप्रैल 2004) भारतीय अभिनेता हैं, जो कई हिन्दी (बॉलीवुड) फिल्मों में कार्य कर चुके हैं। इन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत वर्ष 2022 में शुरू की। एक वेब सीरीज की थी, जिसमें यह शिवा का किरदार निभा रहे थे।

प्रारंभिक जीवन तथा करियर ( 2004_2022)

खुशाल मीणा जन्म 12 अप्रैल 2004 को मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ। खुशाल मीणा ने मुंबई से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की वह हमेशा से ही फिल्मी जगत में कैरियर बनाना चाहते थे। इस बारे में उन्होंने एक बार कहा कि कॉलेज के दिनों में वह अपनी कक्षाओं को छोड़ देते थे और ऑडिशन में भाग लेने के लिए दो-दो घंटे तक सफर करते थे। खुशाल ने कॉलेज में पढ़ते हुए मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और तीन साल तक फिल्मों में असफल ऑडिशन देने केबाद अपनी पहली फिल्म साइन करने के बाद ही अपने माता-पिता को अपनी अभिनेता बनने की इच्छा के बारे में बताया था। खुशाल मीणा अभी 20 वर्ष के हैं, इनके पिता का नाम जगदीश मीणा और माता का नाम लक्ष्मी मीणा है| यह अभी मुंबई में रहते हैं|

• Khushal Meena Indian Actor

• Age_ 20

• City_ Mumbai

• Email ID_ khushalm645@gmail.com📩

• Relationship_ Shreeleela

Start a discussion with Khushraj meena

Start a discussion