मुश्किल में टेनिस मनीष कुमार जो’ाी

फ्रंास के पेरिस शहर में रोलां गैंरासं पर जब टेनिस के सितारे साल के दूसरे ग्राण्ड के लिए उतरेंगे तो दुनिया के इस खूबसूरत खेल की फीकी पड़ती चमक सबको दिखाई देगी। टेनिस के रैकिट से टकरा कर दनदनाती हुई गेंद वातारण में रोमांच के बजाय तनाव बिखेरती नजर आयेगी। अपनी खूबसूरती और चमकदार खेल से खेलप्रेमियो की धड़कने बढ़ाने वाली टेनिस बालाओ पर इस खेल की मु’िकलो का तनाव आसानी पढ़ा जा सकता है। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हेना को इस ग्लेमरर्स खेल के तनाव के कारण सन्यास लेना पड़ गया है। दुनिया का शाही खेल माने वाला टेनिस का खेल वास्तव में इस समय मु’िकलो का सामना कर रहा है।

दुनिया के इस ग्लेमरर्स खेल में जब खिलाड़ी कोर्ट में उतरते है तो हाॅलीवुड का रोमांच भी फीका नजर आता है। महिला खिलाड़ीयो की उत्तेजना और ग्लेमर फेलानी वाली पो’ााके इस खेल की चमक को दुगुना करती है। महिला खिलाड़ियों की उत्तेजना फेलाने वाली पो’ााको के लिए रोलां गैरांस कुख्यात है। पैसे और ग्लेमर का अनोखा संगम है टेनिस का खेल । बरसो से यह शाही खेल खिलाड़ियों पर धन वर्षा कर रहा है और आन्द्रे अगासी और अन्ना कुर्निकोवा जैसे खिलाड़ी अपने ग्लेमर की चमक से इसे चकाचैंध कर रह है। परन्तु ताजा घटनाओ ने इस खेल की चमक को मंद कर दिया है। शाही दरबार सी अनुभूति देने वाला यह खेल अब खिलाड़ियो और खेलप्रेमियो को कांटो जैसी चुभन दे रहा है। महिला टेनिस की नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हेना पर ख्ेाल का तनाव भारी पड़ गया। उसका हाफवाॅली शाॅट उसे खिताब केे तो नजदीक ले जा रहा था परन्तु यही शाॅट उसे परिवार से दूर कर रहा था। उसका रैकिट मछली पकड़ने का कांटा साबित हो रहा था । मैदान में जब भी उसका रेकिट चलता खिताब के रूप में लाखो डालर से उसकी झोली भर देता है। पैसे की चमक से टेनिस का खिलाड़ी म’ाीन बन गया है। हेना अकेली ऐसी खिलाड़ी नहीं है जिस पर तनाव भारी पड़ा हो इस खेल के शूरवीर रोजर फैडरर और राफेल नडाल भी अत्यधिक खेल के तनाव के दं’ा को झेल रहे है। यह तनाव इस खेल की मु’िकलो को और बढ़ा सकता है।
अपने प्रका’ा की चमक से पूरे खेल जगत को आलोकित करने वाले इस खेल की ग्लमर्रस चमक को हर कोई लूट कर ले जाना चाहता है। मैच फिक्सिंग के सौदागरो ने भी इस खेल की चमक को लूटने की को’िा’ा की है। कुछ माह पूर्व टेनिस में मैच फिक्सिंग के प्रकरण उजागर होने से इस खेल की मु’िकले काफी बढ़ गई है। एटीपी वरीयता प्राप्त डिवेडिंको ने जब पैसे लेकर मैच हारने की बात स्वीकार की तो इस शाही खेल की मर्यादा को जमीन पर ला दिया। कोर्ट पर रैकिट से टकराकर दनदनाती हुई दोड़ने वाली गेंद अब रेंगती हुई नजर आ रही है। दर्’ाको में रोमांच की जगह पर घृणा की लहर पैदा कर रही है। शाही खेल के शाही दर्’ाको के कदम अब कोर्ट की ओर जाते हुए ठिठक रहे है। इस खेल की हाई मास्ट लाईट का पावर कम होता नजर  आ रहा है। एटीपी और डबल्यूटीए जैसी संस्थाऐं इस खराबी की मरम्मत में जुटी है परन्तु उन्हे यह जान लेना चाहिए की मरम्मत की हुई लाईट नई लाईट जैसी रो’ानी नहीं देती है। टेनिस कोर्ट में अनु’ाासित तालियों की करतल ध्वनी की गुंज अब काफी कम हो गई है।
पैरिस का रोलां गैरा महिला टेनिस की ग्लेमरर्स और उत्तेजना फेलानी वाली पो’ााके के लिए विख्यात है। महिला टेनिस खिलाड़ियों की पो’ााकेा कैमरो मे कैद करने के लिए वि’ोष कैमरे लगाये जाते है। परन्तु अब इन पो’ााको की चमक खिलाड़ियों और दर्’ाको को ताप देने लगी है। भारत की सानिया मिर्जा कोर्ट में अपनी पो’ााको लेकर एक बड़े विवाद का सामना कर चूकी है। उसने डुबल्यूटीए वरीयता में कई स्थान लुढक कर इसकी कीमत चुकाई है। ब्लैक ब्यूटी के उपनाम से म’ाूहर वीनस विलियम्स रोलां गैरास पर बेहद उत्तेजक पो’ााको के कारण कड़ी आलोचना का सामना कर चुकी है।  रोलां गैरांस पर सर्व करते हुए कैमरे में कैद वीनस की तस्वीरे किसी एमटीवी के एलबम की झलक देती है। इस खेल की यह  तेज चमक इस   खेल को  ही जला रही है।
दुनिया का यह ग्लैमरर्स खेल जो कभी अपनी सर्व आॅर वाॅली के कारण खेल प्रेमियो के दिलो में रोमांच की लहर पैदा करता था वही खेल अब अब खेलप्रेमियो की संदह भरी नजरो से मु’िकल में पड़ गया है। ख्ेाल की मु’िकलो से खिलाड़ी अवसाद का ’िाकार हो रहे है। अब जब साल की दूसरी ग्राण्ड स्लेम शुरू हो रही है इस खेल अब रोमांच की जगह तनाव चरम पर होगा।

मनीष कुमार जो’ाी, सीताराम गेट के सामने, बीकानेर 9413769053