सबौर प्रखण्ड (भागलपुर)

सबौर भागलपुर, बिहार का एक प्रखण्ड है।

सबौर
—  प्रखण्ड  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य बिहार
ज़िला भागलपुर
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://bhagalpur.bih.nic.in/

निर्देशांक: 25°09′N 87°01′E / 25.15°N 87.02°E / 25.15; 87.02


भूगोल संपादित करें

जनसांख्यिकी संपादित करें

यातायात संपादित करें

== आदर्श स्थल ==भागलपुर जिला के अंतर्गत सबौर एक प्रखंड है,यहां पर आदर्श स्थलों के रूप में सबौर रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित बजरंगबली मंदिर,सबौर कृषि विश्वविद्यालय,सबौर महाविद्यालय,गंगा के समीप की खूबसूरत वादियां,सबौर के दक्षिणपूर्व स्थित मैदान जिसे स्थानीय भाषा में चौर कहा जाता है। इस प्रखंड के अंतर्गत अलीनगर एक आदर्श गांव है,जहां की वादियां इसे एक पर्यटक स्थल के रूप में अपना पहचान करवाती है।

शिक्षा संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें