सरिय्या अबुल औजा सुलामी

सरिय्या हज़रत अबुल औजा सुलामी रज़ि० (अंग्रेज़ी: Expedition of Ibn Abi Al-Awja Al-Sulami) इस्लाम के पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के आदेश पर साथी (सहाबा) अबुल औजा सुलामी रज़ि० का बनू सुलैम तक सैन्य अभियान इस्लामिक कैलेंडर के अप्रैल 629 ईस्वी, 12वें महीने 8 हिजरी में हुआ।[3][4]

सरिय्या हज़रत अबुल औजा सुलामी रज़ि०
मुहम्मद की सैन्य उपलब्धियाँ का भाग
तिथि 29 ईस्वी
स्थान नजरान शहर और तुरबा
परिणाम
  • असफल ऑपरेशन, कई मुसलमान मारे गए[1]

[2]

इस्लाम के विद्वान सफिउर्रहमान मुबारकपुरी के अनुसार सरिय्या अबुल औजा, जिल हिज्जा 7 हिजरी में हुआ, अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने पचास आदमियों को हजरत अबुल औजा रजि० के नेतृत्व में बनू सुलैम जो बनू हवाज़िन की एक बहन जनजाति थी और नज़रान और तुरबा के क्षेत्र में बसे हुए थे को इस्लाम की दावत देने के लिए रवाना किया, लेकिन जब बनू सुलेम को इस्लाम की दावत दी गयी तो उन्होंने जवाब दिया कि तुम जिस बात की दावत देते हो, हमें इसकी कोई ज़रूरत नहीं। फिर उन्होंने जबरदस्त लड़ाई लड़ी जिस में अबुल औजा घायल हो गए, फिर भी मुसलमानों ने दुश्मन के दो आदमियों को कैद किया।[5]

एक साल बाद, बनू सुलेयम जनजाति ने इस्लाम अपना लिया और खुद को प्रस्तुत करने के लिए एक दूतावास भेजा, क्योंकि मुहम्मद अपनी शक्ति बढ़ा रहे थे।

सराया और ग़ज़वात

संपादित करें
 

इस्लामी शब्दावली में अरबी शब्द ग़ज़वा [6] इस्लाम के पैग़ंबर के उन अभियानों को कहते हैं जिन मुहिम, झडप या लड़ाईयों में उन्होंने शरीक होकर नेतृत्व किया,इसका बहुवचन है गज़वात, जिन मुहिम, धावा या छापा में किसी सहाबा को ज़िम्मेदार बनाकर भेजा और स्वयं नेतृत्व करते रहे उन अभियानों को सरिय्या (सरियाह) या सिरया कहते हैं, इसका बहुवचन सराया है।[7] [8]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "The Life of Mahomet and History of Islam to the Era of the Hegira". अभिगमन तिथि 17 December 2014.
  2. "The Life of Mahomet and History of Islam to the Era of the Hegira". अभिगमन तिथि 17 December 2014.
  3. "Atlas Al-sīrah Al-Nabawīyah". अभिगमन तिथि 17 December 2014.
  4. "List of Battles of Muhammad". मूल से 26 July 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 April 2011.
  5. सफिउर्रहमान मुबारकपुरी, पुस्तक अर्रहीकुल मख़तूम (सीरत नबवी ). "सरिय्या अबुल औजा (जिल हिज्जा 07 हि०)". पृ॰ 786. अभिगमन तिथि 13 दिसम्बर 2022.
  6. Ghazwa https://en.wiktionary.org/wiki/ghazwa
  7. siryah https://en.wiktionary.org/wiki/siryah#English
  8. ग़ज़वात और सराया की तफसील, पुस्तक: मर्दाने अरब, पृष्ट ६२] https://archive.org/details/mardane-arab-hindi-volume-no.-1/page/n32/mode/1up

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें