सर बेनेगल रामा राव (1 जुलाई 1889 - 13 दिसम्बर 1969) 1 जुलाई 1949 से लेकर 14 जनवरी 1957 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के चौथे[1] गवर्नर थे।

बेनेगल रामा राव

भारतीय रिजर्व बैंक के 4थे गवर्नर
कार्यकाल
1 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957
पूर्वा धिकारी चिन्तामणि द्वारकानाथ देशमुख
उत्तरा धिकारी के जी अम्बेगाओंकर

जन्म 01 जुलाई 1889
मृत्यु दिसम्बर 13, 1969
राष्ट्रीयता भारतीय
हस्ताक्षर

भारतीय सिविल सेवा में शामिल होने के बाद एवं भारतीय रिजर्व बैंक के शामिल होने से पहले उन्होंने निम्न पदों पर कार्य किया -

  • मद्रास सरकार के उप सचिव (1919–1924)
  • वित्त विभाग (1925–1926) में भारतीय कराधान समिति के सचिव
  • वित्त विभाग (1926–1928) में उप सचिव
  • साइमन कमिशन (1928–1930) के वित्तीय सलाहकार
  • उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव
  • गोलमेज सम्मेलन के सचिव
  • संसद की संयुक्त प्रवर समिति में भारतीय विधेयक (1931-1934)
  • लंदन में भारत के उप उच्चायुक्त (1934–1938)
  • दक्षिण अफ्रीका में भारत के उच्चायुक्त (1938–1941)
  1. "List of Governors". मूल से 16 सितंबर 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 अगस्त 2013.