साँचा:आज का आलेख २४ अक्तूबर २००९
पूजा की थाली वह बड़ी तश्तरी या ट्रे होती है जिसमें पूजा की सामग्री रखी जाती है। भारतीय पर्वों, उत्सवों, परंपराओं और संस्कारों में पूजा की थाली का विशेष महत्व है। पूजा की थाली कोई सामान्य थाली भी हो सकती है, कोई कलात्मक थाली भी और कोई हीरे मोती की थाली भी। थाली कितनी सजी और कितनी मँहगी हो यह उत्सव के आयोजन की भव्यता और आयोजक की आर्थिक परिस्थिति पर निर्भर करता है लेकिन इसमें रखी गई वस्तुएँ जिन्हें पूजा सामग्री कहते हैं, लगभग एक सी होती हैं। एक पूजा की थाली में अधिकतर टीके के लिए रोली या हल्दी, अक्षत (बिना टूटे हुए साबुत चावल), दीपक, नारियल, फूल, न्यौछावर के पैसे, प्रसाद के लिए मिष्ठान्न और लोटे या किसी पात्र में जल होता है।
विस्तार से पढ़ें