साँचा:निर्वाचित लेख दिसंबर 2006-जनवरी 2007

भारत गणराज्य दक्षिण जंबुद्वीप में स्थित एक देश है । यह भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा देश है । भारत की समुद्र तट रेखा 3000 किलोमीटर लम्बी है । भारत के पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व मे चीन, नेपाल, और भूटान और पूर्व में बांग्लादेश और म्यांमार देश स्थित हैं । हिन्द महासागर में इसके दक्षिण पश्चिम में मालदीव, दक्षिण में श्रीलंका और दक्षिण-पूर्व में इंडोनेशिया है । भारत उत्तर-पश्चिम में अफ़्ग़ानिस्तान के साथ सीमा का दावा करता है । संपूर्ण लेख पढ़ें...