साँचा:प्रमुख चित्र सप्ताह ०१ वर्ष २०१४

हिन्दू भगवान गणेश का पूजन किसी भी शुभ कार्य आरंभ करने से पूर्व किया जाता है। इन्हें भगवान शिव द्वारा सदा अग्रपूज्य रहने का वरदान मिला था और ये विघ्नहर्त्ता भी कहलाते हैं। अतः सबसे पहले इनका पूजन करने से कार्य में आने वाले सभी विघ्न ये हटा देते हैं, ऐसी मान्यता है। भगवान गणेश की तंजौर पेन्टिंग, १८६१
चित्र श्रेय: {{{author}}}