साँचा:प्रमुख चित्र सप्ताह ३० वर्ष २०१३

टावर ब्रिज लंदन स्थित एक प्रसिद्ध बैस्क्यूल सेतु है। यह थेम्स नदी पर बना हुआ है। इसका निर्माण १८९४ में पूर्ण हुआ था और इसकी हाईड्रॉलिक मशीन इसको अभी तक खोलती है, हालांकि अब इसका आधुनिक रूप प्रयोग में आता है। इसमें दोनों मीनारों के बीच का मध्य स्पैन २०० फ़ीट (६१ मी.) का है और दो बैस्क्यूल्स में बराबर बंट कर खुलता है और ८३° अंश पर खुलता है, जिससे नदी में जहाज पार हो पाते हैं। ऊपर के पैदल पथ पर सेतु के इतिहास पर प्रदर्शनी लगी है।
चित्र श्रेय: {{{author}}}