उपाय
(साम से अनुप्रेषित)
बौद्ध धर्म यह मानता है कि बुद्ध ने संसार के अनेकानेक मनुष्यों को अपने-अपने उपाय-कौशल्य के आधार पर उनके स्वभाव तथा समझ के अनुसार बुद्धत्व प्राप्ति का उपदेश दिया है। उपायकौशल्य एक प्रकार की पारमिता है जिसके द्वारा बौद्ध-भिक्षु घूम-घूमकर लोगों को महात्मा बुद्ध के उपदेश सुनाते और महायान धर्म के सिद्धांत का प्रचार करते थे।