सारंगढ़

छत्तीसगढ़ का एक शहर

सारंगढ़ (Sarangarh) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित है जिसका जिला मुख्यालय सारंगढ़ है यह शहर एक नगरपालिका क्षेत्र है। राष्ट्रीय राजमार्ग 49, राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी और राष्ट्रीय राजमार्ग 153 यहाँ से गुज़रता है।[1][2]

सारंगढ़
Sarangarh
सारंगढ़ is located in छत्तीसगढ़
सारंगढ़
सारंगढ़
छत्तीसगढ़ में स्थिति
निर्देशांक: 21°36′N 83°05′E / 21.60°N 83.08°E / 21.60; 83.08निर्देशांक: 21°36′N 83°05′E / 21.60°N 83.08°E / 21.60; 83.08
देश भारत
प्रान्तछत्तीसगढ़
ज़िलाजिला -सारंगढ़
जनसंख्या (2011)
 • कुल35,954
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, छत्तीसगढ़ी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिनकोड496445
वाहन पंजीकरणCG-13
वेबसाइटhttp://sarangarh.nic.in/

सारंगढ़ एक प्रकार से बहुत बड़ा शहर है' क्योंकि इस सारंगढ़ तहसील में सबसे पहले राजाओं का शासन काल था और यहाँ बहुत अधिक सँख्या में जमीनें और शासनिक शक्ति था। माना गया है कि यहाँ बाबा घासीदास के ग्यान भूमि के नाम से भी जाना जाता है। तथा इस क्षेत्र पर सागोन पेड़ (बास) अधिक मात्रा में थे। जिले में पर्यावरन के नजर से रायगढ से 52 किमी दूर सारंगढ कि काली माता के मन्दिर,16 किमी दूर कोसिर के कोशलाई ,26 किमी दूर चन्दपुर के चन्दराहासिनी तथा टिमरलगा के नाथलदाई। रेड़ा ग्राम की रडसेनी दाई प्रसिध्द है | जिला केंद्र से 52 किमी दूर स्थित हैं, यह अ॰जा॰ के लिए विधान सभा रिजर्व हैं। सारंगढ़ प्रमुख रूप से काली माँ के भक्तो के रूप में प्रसिद्ध है।

अभ्‍यारण्‍य

संपादित करें

गोमर्डा अभ्‍यारण्‍य सारंगढ में स्थित हैा यहां प्रमुख रूप से वन भैंसा पाया जाता हैा सोनकुत्‍ता, बारहसिंहा, तेंदुआ, बरहा, उडन गिलहरी आदि भी पाए जाते हैंा घुमने का उपयुक्‍त समय सितम्‍बर से जून तक है। अभ्यारण्य धार्मिक स्थल - राष्ट्रीय राजमार्ग 153 से सालर 1.5कि.मी. की दूरी गांव- बैगिनडीह समीप माँ नवदुर्गा और माँ वैष्णवदेवी का मंदिर,साथ पास में ही घोराघाटी बांध निर्माणधीन है,घोराघाटी में ही मुनि डोंगरी एक दर्शनीय स्थल है।

स्थान व बस्तियाँ

संपादित करें

रेड़ा,मचलाडीह , लिमगांव,कुम्हारी, अचनकपाली, अमेठी, अमझर, अमलीदीपा, अमलीपाली ए, अमलीपाली बी, अनडोला, बाईगिनडीह, बारडुला, बासिनबहरा, कोसीर , पासिद् बटाऊपाली ए, बटाऊपाली बी, भेंडीसार, भद्रा, भेडंवन, भिखापुरा, भोथली, बोईरडीह, बुडेली, बवालीनडीह, चंदाई, चांटीपाली, चवरपुर, छर्रा, छटाडीह, छिंद,साल्हे, छोटे गानतूली, छुहीपाली, दाबगांव, ददाईडीह, दहिदा, दानसरा, डोराभांटा, दोमाडीह, गनजयभोऊना, गानतूली बडें, गाटाडीह, घोथरा, घोटला बडें, घोटला छोटे, गोडा, गोडंम, गुधेली, गुधीरी, बड़े हरदी, हिछा, हिर्री, जसरा, जशपुर, जेवरा, जीलदी, कनकबीरा, कलमी, कपारतुंगा, कपीसदा ए, कपीसदा बी, कटेली, केदार, सहसपानी, बड़े चुरेला।

प्रमुख अखबार

संपादित करें

नवभारत, हरि भूमि, दैनिक भास्कर, इस्पात टाइम्स,सारंगढ़ खबर,खबरों का तांडव, सारंगढ़ टाइम्स,केलो प्रवाह, नवीन कदम, जनकर्म, रायगद संदेश प्रथम आवाज,छत्तीस किला,पब्लिक की लहर इत्यादी।

इन्हें भी देखें

संपादित करें