सारा आकाश (1969 फ़िल्म)

हिन्दी भाषा में प्रदर्शित चलवित्र

सारा आकाश (अंग्रेजी: whole heaven) 1969 में बासु चटर्जी द्वारा निर्मित व निर्देशित, पारिवारिक कथा आधारित हिन्दी फिल्म है|

सारा आकाश

सारा आकाश के निर्देशक
निर्देशक बासु चटर्जी
लेखक बासु चटर्जी
राजेंद्र यादव (कथा)
पटकथा बासु चटर्जी
कहानी राजेंद्र यादव
निर्माता बासु चटर्जी
अभिनेता राकेश पाण्डेय,
मधु चक्रवर्ती,
नंदिता ठाकुर,
ए क हंगल,
दीना पाठक,
मणि कॉल,
तरला मेहता,
शैली शैलेन्द्र,
जलाल अघा,
आरती बोले
छायाकार के के महाजन
संगीतकार सलिल चौधरी
प्रदर्शन तिथि
1969
लम्बाई
100 मिनट
देश भारत
भाषा हिन्दी

समर ठाकुर (राकेश) नामक कॉलेज विद्‍यार्थी आगरा में अपने पिता (ए के हंगल), माँ (दीना गाँधी), भाई (मणि कौल) व भाभी (तरला मेहता) के साथ रहता है| उसके माता-पिता की बात मान वह प्रभा (मधु) से शादी करता है| शादी के बाद उसे पता चलता है के मधु व उसके विचार नहीं मिलते और उसे घरेलु काम-काज का अनुभव नहीं है जिसे लिए दोनों में तनाव हो जाता है| शेष कहानी में दोनों में सम्बन्ध सुधरना दिखाया गया है|

मुख्य कलाकार

संपादित करें

yuguuihuihiugyuftdytljkdsadfghjklasdftgyhuj

रोचक तथ्य

संपादित करें

बौक्स ऑफिस

संपादित करें

समीक्षाएँ

संपादित करें

नामांकन और पुरस्कार

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें