सारा लॉरेन Sara Loren (Urdu: ساره لورين‎; सारा लॉरेन का जन्म 11 दिसंबर 1985 को में कुवैत में हुआ था। सारा का असली नाम मोना लीजा हुसैन है। पिता की मौत के बाद सारा का पूरा परिवार पाकिस्तान आ गया। यहाँ आकर उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। सारा को मॉडलिंग के अलावा लिखने का और पेंटिंग का बहुत शौक है।

सारा लॉरेन
जन्म मोना लीजा हुसैन
11 दिसम्बर 1985 (1985-12-11) (आयु 39)
कुवैत
राष्ट्रीयता पाकिस्तानी
पेशा अभिनेत्री, मॉडल

सारा ने अपने करियर की शुरुआत पूजा भट्ट की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म कजरारे से भारतीय सिनेमा जगत में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट हिमेश रेशमियां नजर आये थे। उसके बाद वह फिल्म मर्डर 3 में रणदीप हुड्डा और अदिति राव हैदरी के अपोजिट नजर आई। इस फिल्म में उन्होंने बेहद कामुकता वाली भूमिका अदा की थी। वह जल्द ही फिल्म इसक क्लिक में नजर आने वाली है।[1]

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 5 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 अगस्त 2016.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें