सिंघम रिटर्न्स

2014 की रोहित शेट्टी फिल्म

सिंघम रिटर्न्स एक भारतीय एक्शन फिल्म है जिसके निर्देशक रोहित शेट्टी हैं। इस फिल्म का निर्माता रिलायंस इंटरटेनमेंट है। यह फिल्म २०११ में आई सिंघम नामक फिल्म की दूसरी कड़ी है, जिसके मुख्य कलाकार अजय देवगन थे, जो इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं, इनके साथ करीना कपूर खान भी हैं।[1][2][3] इसका ट्रेलर ११ जुलाई को जारी हुआ तथा यह फिल्म १५ अगस्त २०१४ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रिलीज़ होने हेतु अनुसूचित है। तथा यह फिल्म दर्शकों के अनुसार खूब धमाल मचा रही है। यह फिल्म भी भारत की बड़ी फिल्मों की सूची में अपना नाम दर्ज करा सकती है।[4][5][6]

सिंघम रिटर्न्स
Singham Returns Poster.jpg
सिनेमाघर का पोस्टर
निर्देशक रोहित शेट्टी
निर्माता रिलायंस इंटरटेनमेंट
अजय देवगन
रोहित शेट्टी
लेखक साज़िद - फ़र्हाद
पटकथा युनुस साजवाल
कहानी रोहित शेट्टी
अभिनेता अजय देवगन
करीना कपूर खान
अमोल गुप्ते
अनुपम खेर
समीर धर्माधिकारी
दयानंद शेट्टी
ज़ाकिर हुसैन
संगीतकार जीत गांगुली
अंकित तिवारी
मीत ब्रोस अनजान
छायाकार डुडले
संपादक स्टीवन बेरनार्ड
स्टूडियो अजय देवगन फिल्म्स
रोहित शेट्टी प्रोडक्शन्स
वितरक रिलायंस एंटरटेनमेंट
प्रदर्शन तिथि(याँ) १५ अगस्त २०१४
देश  भारत
भाषा हिन्दी

कलाकारसंपादित करें

इस फिल्म के कलाकार[7]--

उत्पादनसंपादित करें

फिल्मीकरणसंपादित करें

रोहित शेट्टी ने अपने फिल्म चेन्नाई एक्सप्रेस के बाद ही इस बात को कह दिया था कि वे आगे सिंघम 2 के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने फिल्म जारी होने के कुछ समय बाद ही मुख्य अभिनेता अजय देवगन के साथ इस फिल्म का कार्य शुरू कर दिया था।[8] रोहित शेट्टी का इसपर कार्यरत होने का समय दिसम्बर २०१३ माना गया। इसका पूर्व-उत्पादन गोलमाल ४ के साथ किया जाना था जो खुद एक सीक्वल फिल्म है।[9] अपनी अगामी फिल्म एक्शन जेक्शन जिसके डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं तथा जो ७ नवम्बर २०१४ के दीनांक पर रिलीज़ होने हेतु अनुसूचित है, के २० दिनों की शूटिंग के बाद ही अजय देवगन इस फिल्म के मुख्य नायक के रूप में संभव हो पाए।[10]

बॉक्स अॉफिससंपादित करें

भारतसंपादित करें

इसने पहले ही दिन में कुल 32.09 करोड़ (US$4.69 मिलियन) बनाकर किक को जिसने पहले दिन 26 करोड़ (US$3.8 मिलियन) बनाए थे, पीछे छोड़ दिया।[11] तथा भारत की चौथी पहले ही दिन में अधिक धनराशि प्राप्त करने वाली फ़िल्म बन गई।[12]

सन्दर्भसंपादित करें

  1. सिंघम रिटर्न्स। को-प्रोड्यूस्ड बाय अजय देवगन एण्ड रोहित शेट्टी Archived 2014-10-06 at the Wayback Machine, बॉलीवुड हँगामा।
  2. ""मेरी बेटी मेरी सबसे अच्छी आलोचक है, अजय देवगन।"". मूल से 15 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2014.
  3. "करीना कपूर ट्रॉन्सफॉर्म्स इनटू महाराष्ट्रियन मुल्गी।". मूल से 16 जुलाई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2014.
  4. अजय देवगन के एक्शन तड़के से भरपूर 'सिंघम रिटर्न्स' का ट्रेलर जारी Archived 2015-09-24 at the Wayback Machine, सहारा समय लाइव।
  5. अजय देवगन सेट टू क्लैश एट बॉक्स आफिस दिस इण्डिपेंडेंस डे Archived 2014-07-23 at the Wayback Machine, द इण्डियन एक्सप्रेस।
  6. ""सिंघम रिटर्न्स में कुछ भी विवादित नहीं, बिना कांट-छांट होगी रिलीज"". पत्रिका समाचार समूह. २६ जुलाई २०१४. मूल से 16 दिसंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २६ जुलाई २०१४.
  7. फुल कास्ट एण्ड क्रू Archived 2016-03-12 at the Wayback Machine, आइएमडीबी।
  8. "हरी अप विथ सिंघम।". मूल से 18 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 जुलाई 2014.
  9. सिंघम 2 विथ गोलमाल 4 Archived 2014-08-12 at the Wayback Machine, कोइमोइ।
  10. एक्शन जेक्शन Archived 2014-12-16 at the Wayback Machine, बॉलीवुड हँगामा।
  11. "सिंघम बीट्स किक". मूल से 19 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2014.
  12. "सिघम रिटर्न्स इज फोर्थ हाईयेस्ट ओपनर।". मूल से 20 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2014.

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें