सिंघासन बत्तीसी (धारावाहिक)
सिंघासन बत्तीसी एक सोनी पल पर प्रसारित होने वाला पौराणिक कथाओ पर आधारित एक धारावाहिक है। यह सोमवार से शनिवार रात ९:३० बजे प्रसारित होता है। यह एक सितम्बर २०१४ से अब तक चल रहा है। इस धारावाहिक में कुछ नए अंश जोड़ कर इसका प्रसारण सब टीवी पर बेताल और सिंहासन बत्तीसी के नाम से किया गया।
कहानी
संपादित करेंयह कहानी विक्रमादित्य के सिंघासन पर आधारित है जिसमें राजा भोज इसे पाने के लिए प्रश्नो के उत्तर देता है। इसके अलावा इसके दूसरे संस्करण में इसमें बेताल को भी लाकर हास्य कहानी बनाने का भी प्रयास किया गया है।
कलाकार
संपादित करें- करन सूचक - विक्रमादित्य
- सिद्धार्थ अरोड़ा - राजा भोज
पुनः निर्माण में
संपादित करें- सिद्धार्थ अरोड़ा - राजा भोज
- संदीप आनंद - बेताल