सोनी पल मल्टी स्क्रीन मीडिया द्वारा एक नया पारिवारिक मनोरंजन चैनल है।[1] सोनी पर चलने वाले अन्य चैनलों की तरह इसका भी मुख्य उद्देश्य महिलाओं में लोकप्रिय कार्यक्रमों धारावाहिकों को दिखाना है। पल महिलाओं के द्वारा बिताए जाने वाले पल-पल को प्रेरक धारावाहिकों से उत्साहित करेगा, ताकि देखने वाले एक अद्भुत अहसास का अनुभव करते हुए कहें कि ये पल हमारा है यही इसका मुख्य उद्देश्य है।

सोनी पल
Sony Pal new.png
आरंभ01 सितंबर 2014
स्वामित्वमल्टीस्क्रीन मीडिया
चित्र प्रारूप480आई (एसडी टीवी)
1080आई (एचडी टीवी)
उद्घोषये पल हमारा है
देश भारत
मुख्यालयनोएडा, उत्तर प्रदेश(भारत)
बंधु चैनलसोनी टीवी
सब टीवी
सोनी याय
सोनी लिव
सोनी मैक्स
सोनी मैक्स २
सोनी सिक्स
सोनी मिक्स
एएक्सएन
एनिमैक्स
सोनी पिक्स
वेबसाइटआधिकारिक जालपृष्ठ
टाटा स्काईचैनल 131
डिश टीवीचैनल 125
एयरटेल डिजिटल टीवीचैनल 120
बिग टीवीचैनल 214
वीडियोकोन डी2एचचैनल 112

इतिहाससंपादित करें

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला को इस चैनल का ब्रॉण्ड एम्बेसिडर चुना गया।[2] यह चैनल महिलाओं के जुनून तथा उत्साह पर केन्द्रित है जो भविष्य में स्टार प्लस, लाइफ ओके और ज़ी टीवी जैसे टॉप चैनलों को कड़ी टक्कर देगा।[3] सोनी पल मुख्यतः बिग टीवी, डिश टीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी, विडियोकॉन डीटूएच तथा टाटा स्काई और भारत की एकमात्र निःशुल्क दूरदर्शन सेवा डीडी फ्री डिश पर भी उपलब्ध नहीं है।पर उपलब्ध था 1 अप्रैल 2019 को रिमूव हो गया था लेकिन बाद में 2020 में वापस ये डीडी फ्री डिश पर जुड़ गया। और 1 अप्रैल 2022 को डीडी फ्री डिश से रिमूव हो गया है। सोनी पल ने 24 अक्तूबर 2022 को अपने बंधु चैनल के साथ अपने लोगो चित्र और ग्राफिक्स में भी बदलाव किया।

 
सोनी पल का पुराना लोगो

सफलतासंपादित करें

सोनी पल प्रारम्भ में अपने द्वारा निर्मित कार्यक्रम प्रसारित करता था। लेकिन कम टी.आर.पी. की वजह से सेट इंडिया ने इसे सोनी टीवी एवं सब टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रसारित करने वाले फ्री टू एयर चैनल के रूप में परिवर्तित कर दिया। जिसके पश्चात चैंनल की अधिकारी टी.आर.पी. में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ। और वर्तमान में यह हिंदी GEC के सबसे लोकप्रिय टीवी चेनलो में से एक हैं।

कार्यक्रमसंपादित करें

सन्दर्भसंपादित करें

  1. "'पल' के बारे में". मूल से 4 सितंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 सितंबर 2014.
  2. 'सोनी पल' की ब्रांड एम्बेसडर बनीं जूही Archived 2014-09-04 at the Wayback Machine, आजतक रिपोर्ट।
  3. एंटरटेनमेंट चैनलों की दुनिया में ‘सोनी पल’ ने रखा कदम, चैनल का शुरू हुआ प्रसारण।[मृत कड़ियाँ]

बाहरी कड़ियाँसंपादित करें