सी-डैक

एक स्वायत्त वैज्ञानिक समुदाय
(सी-डेक से अनुप्रेषित)

निर्देशांक: 18°33′06″N 73°49′26″E / 18.551747°N 73.823750°E / 18.551747; 73.823750


प्रगत संगणन विकास केन्द्र (अंग्रेज़ी: Centre for Development of Advanced Computing अथवा सी-डैक) भारत की एक अर्धसरकारी सॉफ्टवेयर कम्पनी है। सी-डैक का शुरुआत में मुख्य उद्देश्य स्वदेशी महासंगणक बनाना था। वर्तमान में यह सॉफ्टवेयर एवं इलैक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में एक नामी कम्पनी है। हिन्दीजगत में यह मुख्य रूप से भाषाई कम्प्यूटिंग सम्बंधी विकास कार्यों के लिये जानी जाती है।

प्रगत संगणन विकास केन्द्र
Centre for Development of Advanced Computing
200px|alt=C-DAC Logo

स्थापित1988
निदेशक:प्रो॰ रजत मूना
अवस्थिति:पुणे, भारत(मुख्यालय), कोलकाता, चैन्नै, बेंगुलुरु, मुम्बई, मोहाली, तिरुवनन्तपुरम, नई दिल्ली, नोयडा, हैदराबाद,
जालपृष्ठ:[1]

परियोजनाएँ

संपादित करें
  • इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड का विकास किया। वर्तमान में इसके नए संस्करण पर काम जारी है।
  • बॉस लिनक्स एक उन्नत भारतीय भाषी लिनक्स वितरण (ऑपरेटिंग सिस्टम)
  • ओपनऑफिस.ऑर्ग: का विंडोज़ एवं लिनक्स हेतु हिन्दी स्थानीकरण
  • IndiX: लिनक्स प्रचालन तंत्र हेतु एक संशोधित X सर्वर जो कि भारतीय भाषी फॉण्टों को रेण्डर करता है।
  • सेतु: अंग्रेजी द्स्तावेजों को हिन्दी क्वैरीज़ के द्वारा प्रयोग करने के लिये
  • गरुड़: एक देशव्यापी कम्पूटेशन ग्रिड जो कि भारत भर में १७ शहरों को जो़ड़ेगा
  • MaTra: एक पूर्ण रूप से स्वचालित अंग्रेजी से हिन्दी मशीनी अनुवाद सिस्टम
  • Glib: एक ग्राफिक्स लाइब्रेरी
  • दृष्टिकरण: एक दस्तावेज देखने का सिस्टम
  • वेद: एक ऑनलाइन टैस्टिंग सिस्टम
  • व्यास: एक जैनरेटिव टैस्टिंग सिस्टम
  • ई-लर्निंग फ्रेमवर्क (ई-शिक्षक)[2]

C-DAC की प्रमुख शाखाएँ और प्रशिक्षण केन्द्र ये हैं:[1]

  1. Unless otherwise indicated, sourced from C-DAC: Contact Archived 2014-10-20 at the वेबैक मशीन (cdac.in)
  2. "C-DAC Delhi". Cdac.in. 2013-05-16. मूल से 9 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-01-22.
  3. साँचा:Http://www.netcomedu.in
  4. "C-DAC Thiruvananthapuram". Cdactvm.in. मूल से 17 January 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-01-22.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें