सेण्टर फ़ॉर इंटरनेट एण्ड सोसाइटी (इण्डिया)

(सी आइ एस से अनुप्रेषित)

द सेण्टर फ़ॉर इण्टरनेट एण्ड सोसाइटी (सी.आई.एस/CIS) एक बंगलौर आधारित संगठन है जो बहुक्षेत्रीय अनुसंधान एवं पक्षपोषण पर दृष्टि रखता है। .[1][2][3] सी.आई.एस इंटरनेट और समाज के क्षेत्र में, डिजिटल बहुलवाद, सार्वजनिक उत्तरदायित्त्व और अध्यापन के तरीकों पर काम करता है। विकिमीडिया फ़ाउण्डेशन ने इण्डिक भाषाओं में अंग्रेज़ी एवं इण्डिक भाषाओं में विकिपीडियाओं सहित विकिमीडिया इण्डिक भाषा मुक्त ज्ञान परियोजनाओं को सीआईएस को सौंपा व अनुदान दिया था। इस अनुदान का लक्ष्य इसके साथ भारत में विकिमीडिया के मुक्त ज्ञान के वृहत प्रसार का समर्थन एवं सहयोग करना भी था। इन परियोजनाओं हेतु पहले दो वर्षों के लिये तय की गई अनुदान राशि ₹१,१०,००,००० (₹ एक करोड़ दस लाख रुपये मात्र) अर्थात २ लाख अमरीकी डॉलर ($200,000) स्वीकृत की गयी थी। [4]

सेण्टर फ़ॉर इण्टरनेट एण्ड सोसाइटी

सी.आई.एस का प्रतीक

सेण्टर फ़ॉर इण्टरनेट एण्ड सोसाइटी का दोमलूर में स्थित कार्यालय
संक्षेपाक्षर CIS
प्रकार गैर सरकारी संगठन
मुख्यालय बंगलौर, भारत
स्थान
  • बंगलौर
जालस्थल cis-india.org

स्वतंत्र २०१४

संपादित करें

सीआईएस ने तिरुवनंतपुरम, केरल में दिनंक १८-२० दिसंबर, २०१४ को आयोजित हुए स्वतंत्र २०१४ नामक पाँचवें अन्तर्राष्ट्रीय मुक्त सॉफ़्टवेयर सम्मेलन में भाग लिया एवं सहयोग भी किया था।

  1. "Deconstructing 'Internet addiction'". द हिन्दू. ३० अगस्त, २००९. मूल से 7 नवंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १६ मार्च, २०१०. |accessdate=, |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  2. "Internet, first source of credible information about A(H1N1) virus". द हिन्दू. १६ मार्च, २००९. अभिगमन तिथि १६ मार्च, २०१०. |accessdate=, |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  3. वर्मा, रिची (Jan 31, 2010). "Can't read, so use new tech to let books speak". द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. मूल से 5 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि १६ मार्च, २०१०. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  4. "विकिमीडीया फ़ाउन्डेशन द्वारा की गई घोषणा". मूल से 24 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 फ़रवरी 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें