सुरु नदी भी जांसकर वादी की नुन्कुन (Nun Kun) पर्वत श्रंखला के पेंज़िला दर्रे से ही निकलती है | एस नदी का उद्गम स्थल दरंग-द्रुंग ग्लेशिअर ही है | 185 किलोमीटर लम्बी इस नदी की दो और सहायक नदिया है द्रास नदी और कारगिल नदी | आगे जाकर शिंगो नदी भी सुरु नदी में शामिल हो जाती है | कारगिल से होती हुई ये नदी पाकिस्तानी कश्मीर में दाख़िल होके नुरला नामक जगह पर सिंध नदी (Indus River) में खपत हो जाती है |