सूरतगढ़ (Suratgarh) थर्मल पावर प्लांट सूरतगढ़ जिला के राजस्थान राज्य के सूरतगढ़ जिला में स्थित एक नगर है। यह बीकानेर से 170 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व में बसा हुआ है। सूरतगढ़ सामरिक दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण केंद्र है जहाँ थल सेना, वायु सेना और CRPF के महत्वपूर्ण कार्यालय है।

सूरतगढ़
Suratgarh
देश भारत
प्रान्तराजस्थान
ज़िलासूरतगढ़ जिला
Established7 August 2023
शासन
 • प्रणालीState Government
 • सभाGovernment of Rajasthan
जनसंख्या (2011)
 • कुल70,536
भाषा
 • प्रचलित भाषाएँEnglish, पंजाबी, हिन्दी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)
पिनकोड335804
दूरभाष कोड01509
वाहन पंजीकरणRJ-13

2021 के देशव्यापी किसान आंदोलन में सूरतगढ़ का नेतृत्व GKS और किसान जागृति मंच ने किया था।

सूरतगढ को वर्तमान में शिक्षा नगरी भी कहा जा सकता है, क्योंकि वर्तमान में इस शहर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सबसे उपयोगी स्थान माना गया हैं। यहां स्थिति सबसे बड़ा कोचिंग संस्थान भाटिया आश्रम , सूरतगढ़ प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इस संस्थान से 250 से ज़्यादा RAS, और 2500 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित हो चुके है