सैदाबाद गाँव, बिक्रम (पटना)

भारत के बिहार राज्य का एक गाँव

सैदाबाद बिक्रम, पटना, बिहार स्थित एक गाँव है।

सैदाबाद
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य बिहार
ज़िला पटना
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://patna.bih.nic.in/

निर्देशांक: 25°36′40″N 85°08′38″E / 25.611°N 85.144°E / 25.611; 85.144


भूगोल संपादित करें

यह एनएच139 के किनारे पर बसा एक गांव है इसके पश्चिम में दो सोन नहर तथा सोन नदी बहती है यह पटना से लगभग 50 किलोमीटर दूर है इसका नजदीकि रेलवे स्टेशन बिहटा है

जनसांख्यिकी संपादित करें

सैदाबाद की जनसंख्या लगभग पांच हजार या उसके आस पास है ,यहां यादव , बढ़ाई, बनिया, तेली-वैश्य, सोनार , लोहार , राजपूत , कुम्हार, हजाम, कुर्मी,अंसारी , धुनिया,रंगरेज, पैठान,इत्यादि जाति के लोग रहते है

यातायात संपादित करें

आदर्श स्थल संपादित करें

शिक्षा संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें